पैसा बड़ा नहीं है गुरु का नाम बड़ा है
श्री धन गुरु नानक दरबार
डेरा संत बाबा थाहीरिया सिंह साहिब दरबार
जरा भाटा भक्त कवर राम नगर स्थित में मानवता के प्रतीक धन-धन गुरु नानक देव जी के 552 वे प्रकाश उत्सव के अवसर पर
महान कीर्तन दरबार सजाया गया है जिसमें भाई साहब गुरमुख सिंह जी भाई साहब रविंद्र सिंह जी एवं भाई साहब जितेंद्र सिंह जी के द्वारा कीर्तन सत्संग की अमृत वर्षा की गई
अपनी अमृतवाणी में कीर्तन की शुरुआत गुरु वाणी से की
एव अपनी अमृतवाणी में सत्संग में कहा कि गुरु नानक देव जी के बताए हुए मार्ग पर चल कर ही यह मानव जीवन सफल हो सकता है जरूरी नहीं है कि आप रोज दरबार में आओ जरूरी नहीं है कि आप रोज कीर्तन करो जरूरी यह है कि आप रोज कुछ समय गुरु का नाम जपो सिमरन करो जितना आप सिमरन करोगे उतना आप गुरु के नजदीक पहुंच ते जाओगे यह मानव जीवन चौरासी लाख योनियों के बाद मिला है इसे यूं ही व्यर्थ न करो
अगला जन्म आप कीड़े मकोड़े के रूप में मिलेगा किसी जानवर के रूप में मिलेगा पता नहीं है पर कम से कम इस जन्म को तो आप अच्छा कर्म करके अच्छे कार्य करके पुण्य करके लोगों में प्यार बांट कर सेवा करके गुरु के बताए हुए मार्ग पर चलकर सफल बना सकते हो
हो सकता है कि आपको अगले जन्म में फिर से ये मानव जीवन मिल जाए
आजकल इस भागमभाग जिंदगी में रोज लोग पैसे के पीछे से भागते ही जा रहे हैं भागते जा रहे हैं भागते जा रहे हैं इस करोना काल ने सबको दिखा दिया कि पैसा बड़ा नहीं है गुरु का नाम बड़ा है कई बड़े-बड़े करोड़पति अरबपति भी करोना से बच नहीं पाए और कई गरीब लोगो को करोना छू भी नहीं पाया
यह वह दरबार है जिसने करोना काल में हजारों लोगों को दो वक्त का खाना निशुल्क खिलाया है जब अपने भी पराए हो गए तब यह दरबार से सेवादारी शहर में घूम घूम कर जरूरतमंद को खाना खिलाते थे दवा देते थे ऑक्सीजन देते थे यह सब कैसे हो रहा था सेवा धारियों को करोना नहीं हुआ क्योंकि उनके ऊपर गुरु का आशीर्वाद था यह सब गुरु की महिमा थी गुरु की कृपा थी
इस महान कीर्तन दरबार में
बिलासपुर लोकसभा के सांसद अरुण साव पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक बिलासपुर के अमर अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत
अजीत सिंह भूगोल मंडल अध्यक्ष
मनोहर टैकचंदानी डॉ ललित मखीजा डॉक्टर ओम मखीजा
समाजसेवी व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष डॉ हेमंत कलवानी डॉ रमेश कलवानी पार्षद विजय यादव पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी
पत्रकार फोटोग्राफर विजय दुसेजा समाजसेवी नानकराम खाटूजा दरबार पहुंचकर मत्था टेका दरबार के प्रमुख प्रबंधक भाई मूलचंद नारवानी जी के द्वारा सभी लोगों का शाल पहनाकर श्रीफल देकर सम्मान किया गया
अतिथियों के द्वारा विश्व कल्याण के लिए अरदास कराई गई
प्रदेश में अन्न का भंडार बना रहे प्रदेशवासियों के घरों में सुख शांति समृद्धि रहे इसके लिए प्रार्थना भी की गई
समस्त बिलासपुर वासियों को श्री गुरु नानक देव जी के 552वे प्रकाश उत्सव की बधाइयां दी
व सांसद अरुण साहू जी ने दरबार साहब के द्वारा चलाए जा रहे कई नेक कार्यों की प्रशंसा की
वह कहा कि हम बड़े भाग्यशाली हैं कि हमें ऐसे पावन अवसर पर आकर गुरु घर में हाजिरी लगाने का मौका मिला
कार्यक्रम के आखिर में आए हुई साध संगत के लिए गुरु का अटूट लंगर बरताया गया
बड़ी संख्या में गुरु प्रेमियों ने लंगर खाया अपनी आत्मा को भी तृप्त किया और शरीर को भी तृप्त किया
आज के इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में दरबार साहब के प्रमुख प्रबंधक भाई मूलचंद नारवनी डॉ हेमंत कलवानी सुरेश वाधवानी महेश लालचंदानी विष्णु धनवानी भोजराज नरवानी राजू धामेचा बलराम रामानी राजेश माधवानी सुरेश माधवानी गंगाराम सुखीजा अशोक सुखीजा सुमित दिलीप जग मालानी विकी नागवानी गोविंद दुसेजा जगियासी प्रकाश जगियासी एवं अनेक लोगों का सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर