पूज्य सिंधी पंचायत यदुनंदन नगर के द्वारा सेंट्रल पंचायत व कई वार्ड पंचायत व सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्षों का किया सम्मान

पूज्य सिंधी पंचायत यदुनंदन नगर के द्वारा सेंट्रल पंचायत व कई वार्ड पंचायत व सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्षों का किया सम्मान

पूज्य सिंधी पंचायत यदुनंदन नगर के द्वारा सेंट्रल पंचायत व कई वार्ड पंचायत व सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्षों का किया सम्मान

पूज्य सिंधी पंचायत यदुनंदन नगर के द्वारा सेंट्रल पंचायत व कई वार्ड पंचायत व सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्षों का किया सम्मान 






बिलासपुर नगर की पूज्य सिंधी पंचायत यदुनंदन नगर के द्वारा दिनांक 21 नवंबर दिन रविवार सुबह 11:00 बजे सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल गुरु नानक देव जी के फोटो पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर की गई
मंच संचालन महेंद्र श्यामवानी  ने किया
पंचायत के अध्यक्ष रामचंद्र नाग वानी  जी के द्वारा पूज्य  सिंधी सेंट्रल  पंचायत के  संरक्षक डी डी अहूजा व  अध्यक्ष पीएन बजाज महामंत्री कमल बजाज 
सामाजिक संस्था सिंधु चेतना  के पूर्व अध्यक्ष विनोद मेघानी 

पूज्य सिंधी सेंट्रल युवा विंग के अध्यक्ष अभिषेक विधानी वार्ड पंचायत के अध्यक्ष रामचंद्र प्रेमानी गोपी ठारवानी मुरली  वाधवानी  पत्रकार फोटोग्राफर विजय गोविंद दुसेजा संस्था सेवा एक नई पहल के संयोजक सत राम जेठमलानी वार्ड नंबर 6 के पार्षद सीमा संजय सिंह एवं अन्य पंचायतों के अध्यक्षों का भी फूल माला पहनाकर व  शाल श्रीफल से सम्मान किया गया
इस अवसर पर पी एन बजाज जी ने कहा बड़ी खुशी की बात है कि आज गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव भी मनाया जा रहा है इस 
पावन अवसर पर हमें सौभाग्य मिला कि हम गुरु घर की हाजिरी लगाएं वह आपके द्वारा जो सम्मान किया गया है हम उसके आभारी हैं वह सेंट्रल पंचायत के द्वारा जनहित की समाज हित की योजनाओं के बारे में जानकारी दी 
डी डी अहूजा जी ने का आदमी छोटा या बड़ा नहीं होता पंचायत छोटी या बड़ी नहीं होती है उस के कार्य  बताते हैं कि वह कितनी बड़ी है आपके पंचायत भले छोटी है लेकिन आपका दिल बहुत बड़ा है इस महान दिन के अवसर पर जो हमें सौभाग्य मिला आपके यहां आने का वह आपने जो सम्मान किया है उसके लिए धन्यवाद व गुरु पर्व की बहुत-बहुत बधाई
अभिषेक विधानी  ने जी ने कहा
आप लोगों का जो आशीर्वाद मुझे मिला है और यह सम्मान जो मिला है यह सम्मान मेरे अकेले का नहीं बल्कि पूरी युवा टीम का सम्मान है वह आपने जो विश्वास किया है हम आपके विश्वास पर खरे उतरेंगे वह पूरी बिलासपुर युवा टीम समाज हित के लिए जो कार्य चालू किए हैं आगे भी अन्य कार्य करती रहेगी वह आगामी  कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी
विजय दुसेजा  ने कहा यह सम्मान मेरे अकेले का नहीं है बल्कि इस सम्मान के पीछे जो है वह है मेरी मां वह मेरा बेटा जिनकी बदौलत आज मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं कि आप बड़ो का आशीर्वाद प्यार व सम्मान मुझे मिल रहा है वरना मैं तो कुछ काम का नहीं ना मेरे पास दौलत है ना शोहरत  है  ना कोई पद है ना मैं नेता हूं ना अभिनेता हूं छोटा सा समाज का  सेवक हूं
फिर भी आप लोग इतना मान सम्मान देते हैं इसकी वजह मेरे साईं का आशीर्वाद है वह मेरी मां का प्यार और मेरे गोविंद का साथ है हर एक सम्मान मुझे एक नई ऊर्जा और एक प्रेरणा देता है कि मुझे समाज हित के लिए इसी तरह निरंतर और कार्य करना है करते जाना है आप लोगों का प्यार ही  मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है और यह सम्मान बड़ी मुश्किल से बहुत कम लोगों को मिलता है लोग वही हैं जो दूसरों के दिलों में जगह बनाएं घरों में तो हर कोई जगह बनाता है एक इंसान वही जो दूसरे के दिल में जगह बना के रखता है
कमल बजाज ने कहा सेंट्रल पंचायत हर वार्ड पंचायत के साथ है जो भी कार्य हो वह आपके सहयोग से मार्ग दर्शन के द्वारा ही किया जाएगा अन्य अतिथियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए पार्षद जी ने भी कहा कि सिंधी समाज का मुझे बहुत प्यार स्नेह और सहयोग मिला है इसके लिए मैं समाज का आभारी हूं
आभार व्यक्त सचिव विजय  छाबरिया ने किया
कार्यक्रम के आखिर में सलपहसर की व्यवस्था की गई थी
इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में पूज्य सिंधी पंचायत यदुनंदन नगर के अध्यक्ष रामचंद्र नागवानी एवं उनके पूरे टीम का विशेष सहयोग रहा

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3