परम् पूज्य गुरुदेव बाबा संतदास साहिब जी के 15वें वर्सी महोत्सव का शुभारंभ
श्री सच खंड धाम उदासीन आश्रम में परम् पूज्य गुरुदेव स्वामी संतदास साहिब जी का वर्सी महोत्सव का शुभारंभ 22 नवंबर दिन सोमवार से शुभारम्भ होगा शुभारंभ के अवसर पर श्री सच खंड धाम आश्रम में सुबह 10 बजे से भजन कीर्तन, आरती, अरदास के पश्चात श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ का आरंभ किया जाएगा* तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा तत्पश्चात शाम 5 से 7 *भागवत कथा आचार्य महंत स्वामी माधवदास उदासी* श्री राम प्रसाद म धाम इन्दौर जी के द्वारा सतसंग भजन कीर्तन आरती अरदास के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा कृपया आप सभी सपरिवार अवश्य पधारें और संतों महात्माओं का आर्शीवाद प्राप्त करे। *निवेदन:- महंत स्वामी कमलदास उदासी, सांई हंसदास जी सांई सरुपदास जी