15 दिवसीय कार्तिक कथा हुई संपन्न
शालू मां का सिंधी गुरुद्ववारा
तीर्थानी गली सरकंडा
स्थित गुरुद्वारे में 15 दिन पूर्व कार्तिक कथा आरंभ हुई प्रतिदिन संध्या 5:00 से 7:00 शब्द कीर्तन का आयोजन किया गया समापन के अवसर पर भाई ग्वाल दास जी के द्वारा कीर्तन सत्संग किया गया
भाई ग्वाल दास जी ने कार्तिक कथा के बारे में विस्तार से जानकारी दी कि कार्तिक कथा करने से या सुनने से क्या-क्या लाभ होते हैं एवं अपनी मधुर आवाज में कई भक्ति भरे भजन गाए जिसे सुनकर भक्तजन झूम उठे के आखिर में अरदास की गई पल्लो पाया गया भोग लगाया गया एवं प्रसाद वितरण किया गया इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में कौशल्या थिरर्थानी कविता कोडवानी कंचन रोहरा मधु डोडवानी दुर्गा पंजवानी नीतू पंजवानी अलका वाधवानी
एवं अन्य कई महिलाओं का विशेष सहयोग रहा
श्री विजय दूसेजा जी की खबर