➡️ फेडरेशन ने राजनांदगांव जिले के छुरिया व डोंगरगांव ब्लॉक में चलाया गया सदस्यता अभियान

➡️ फेडरेशन ने राजनांदगांव जिले के छुरिया व डोंगरगांव ब्लॉक में चलाया गया सदस्यता अभियान

➡️ फेडरेशन ने राजनांदगांव जिले के छुरिया व डोंगरगांव ब्लॉक में चलाया गया सदस्यता अभियान

➡️ फेडरेशन ने राजनांदगांव जिले के छुरिया व डोंगरगांव ब्लॉक में चलाया गया सदस्यता अभियान


➡️ 05 दिसम्बर 2021 तक मुख्यमंत्री जी के ठोस आश्वासन के अनुसार 90 दिनों के भीतर  "वेतन विसंगति दूर करने" की मांग पूरी नहीं होने पर होगा 05 दिसम्बर को राजधानी-रायपुर में प्रदेश स्तरीय बैठक,जिसमे सर्वसम्मति से बनेगी अनिश्चितकालीन आंदोलन की रणनीति।

➡️ जिला राजनांदगांव के सभी 09 ब्लॉक में संकुल/ब्लॉक व जिला स्तरीय बैठकों का दौर लगातार जारी है।

➡️ छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के सहायक शिक्षकों ने कहा कि मांग पूरी होने पर करेगा राजधानी-रायपुर में भव्य स्वागत,
भूपेश है तो भरोसा है...

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला- राजनांदगांव के जिलाध्यक्ष- शंकर साहू के नेतृत्व में जिले भर में लगातार सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे जिले के सभी 09 ब्लॉक अध्यक्ष गणों/संकुल अध्यक्षों/संकुल प्रभारियों के साथ ही समस्त सहायक शिक्षकों की भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है, जिसके तहत विकासखंड- डोंगरगांव व छुरिया ब्लॉक में फेडरेशन के साथियों के साथ जाकर स्कूलों में सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसके तहत चिचदो,कोकपुर,जंतर,अरसीटोला, कोकपुर, बरेठटोला, पुर्रामटोला, किरगाहाटोला, पांडेटोला जाकर साथियों से मिला और फेडरेशन की आगामी रणनीति के बारे में विचार विमर्श कर अगर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा 90 दिनों में 05 दिसम्बर 2021 तक हमारी "वेतन विसंगति दूर करने" की मांग पूरा नहीं किया जाता तो, आगामी दिनों में "वेतन विसंगति दूर करने" की मांग को लेकर प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षक साथियों को "अनिश्चितकालीन आंदोलन" में जाने के लिए तैयार रहने की बात किया गया। अगर मुख्यमंत्री जी द्वारा "वेतन विसंगति दूर करने" की मांग को पूरा कर दिया जाता है तो राजधानी-रायपुर में करेंगे भव्य स्वागत...

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की सदस्यता अभियान चलाने व आगामी फेडरेशन की कार्ययोजना को साथियों के बीच विचार-विमर्श करने के दौरान छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के राजनांदगांव जिला अध्यक्ष- शंकर साहू, छुरिया ब्लॉक अध्यक्ष- कीरत कुमार गणवीर, जिला महामंत्री- राजकुमार ठाकुर, जिला संयुक्त महामंत्री- रामेश्वर साहू, जिला अनुशासन समिति के सदस्य- विनोद कुमार यदु, ज्ञानचंद साहू,नरेश कुमार कंवर आदि साथी उपस्थित थे।

उपरोक्त जानकारी मीडिया में शंकर साहू जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला-राजनांदगांव ने दी है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3