गुरु के दिखाए हुए मार्ग पर चलकर ही सब दुखों का अंत होता है,,, बलराम भाई
गुरुद्वारा साहब आदर्श कॉलोनी में तीन दिवसीय महान कीर्तन दरबार सजाया गया है इस अवसर पर बाबा आनंद राम दरबार चकरभाटा के एकादशी वाले बलराम भैया जी के द्वारा शब्द कीर्तन कर संगत को निहाल किया कार्यक्रम की शुरुआत गुरु ग्रंथ साहब का आगमन हुआ गुरु नानक देव जी के फोटो पर माला अर्पण कर कीर्तन की शुरुआत की अपने अमृतवाणी में गुरुवाणी
सुनाई
सिमरो सिमरो सिमरन सुख पाओ
श्री हरि नारायण नारायण नारायण
व वाहेगुरु वाहेगुरु वाहेगुरु
का जाप कराया
सब राजन के राजा तुम हो तुम ही हो पालनहार तुम ही हो सब दुखों को हरने वाले एको ओंकार तुम्हारे ही नाम के जाप से सारे दुखों का अंत हो जाता है तुम्हारे सिमरन से आत्मा परमात्मा से मिल जाती है
इस अवसर पर बलराम भैया के द्वारा ज्ञानवर्धक एक कथा सुनाई गई कि किस तरह एक भक्त अपने गुरु के दिखाए हुए मार्ग पर चलकर कहां से कहां पहुंच जाता है वह अपने गुरु का भी नाम गर्व से ऊंचा करता है अपने माता-पिता का भी नाम गर्व से ऊंचा करता है सत्संग का लाभ तभी आपको मिलेगा जब आप सत्संग में बताए हुए एक एक अनमोल शब्दों को अपने जीवन के अंदर उतारेंगे क्योंकि यह शब्द हमारे नहीं हैं गुरु के हैं जो हम आपको बता रहे हैं और गुरु के एक एक अनमोल शब्द करोड़ों रुपए से भी महंगा है
बड़े किस्मत वाले होते हैं जिन्हें गुरु घर आने का हाजिरी लगाने का
सेवा करने का मौका मिलता है मरने के बाद आप ने कितना पैसा कमाया है यह वहां पर नहीं पूछेंगे अपने-अपने इस मानव जीवन में कितना सिमरन किया है कितना गुरु का नाम जपा है कितनी सेवा की है यह वहां पर पूछा जाएगा
हर एक सांस का हिसाब ऊपर में लिखा जा रहा है इससे यूं ही व्यर्थ ना गवाएं जहां भी रहो जिस हाल में भी रहो गुरु का सिमरन करते रहो वाहेगुरु वाहेगुरु वाहेगुरु नाम जपते रहो कार्यक्रम के आखिर में अरदास की गई प्रसाद वितरण किया गया दरबार साहब के प्रमुख प्रबंधक भाई रवि जसपाल जी के द्वारा बलराम भाई जी का पाखर पहनाकर सम्मान किया गया
राजा भाई के द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में सभी साध संगत व सेवा दारियों का विशेष सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर
