पदक जीतकर आए रंजीत का हनुमान व्यायाम शाला में सम्मान किया गया।

पदक जीतकर आए रंजीत का हनुमान व्यायाम शाला में सम्मान किया गया।

पदक जीतकर आए रंजीत का हनुमान व्यायाम शाला में सम्मान किया गया।

पदक जीतकर आए रंजीत का हनुमान व्यायाम शाला में सम्मान किया गया। 


आयरन गेम के गढ़ हनुमान व्यायाम शाला के खिलाड़ी रंजीत तांडी ने गोवा में राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में बेंच प्रेस में कांस्य पदक जीता।

राष्ट्रीय स्पर्धा में दुर्ग के रंजीत तांडी ने जीता कांस्य पदक

दिनांक 19 नंवबर 2021 को गोवा में आयोजित राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता बेंच प्रेस में दुर्ग के रंजीत तांडी ने 59 किलोग्राम वर्ग समूह में खेलते हुते कांस्य पदक पर कब्जा जमाया इससे पूर्व भी रंजीत तांडी ने समय समय पर पदक जीतकर छत्तीसगढ़ एवं दुर्ग का मान बढ़ाकरी हमें गौरवान्वित करने का अवसर प्रदान किया है वे नियमित रूप से जय हनुमान व्यायाम शाला दुर्ग में अभ्यासरत है  

उनके इस उपलब्धि पर उनके कोच श्री नंस्कर टंडन अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग एवं राष्ट्रीय निर्णायक बधाई दिए 


 इस अवसर पर व्यायाम शाला के खिलाड़ी गण उपस्थित रहे  सहयोगी छेत्रपाल चंद्राकर
छत्तीसगढ़ शासन ‌द्वारा सम्मानित पावर लिफ्टिंग खेल से शहीद पंकज विक्रम एवाडी 

 राजेश क्षत्रिय राष्ट्रीय पावरलिफ्टर, अभिषेक टंडन जिला संयोजक भाजपा खेलकूद प्रकोष्ठ दुर्ग, अरविंद उके , प्रदीप राउत, ज्ञान चदेल , ऋषभ यादव कुनाल गालछा  प्रिंस पीयूष टंडन देवेंद्र बाग आदि ने ढेरा बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3