आज रात्रि 08 बजे से नगर के ह्रदय स्थल गुप्ता चौक पर उड़ीसा के सुप्रसिद्ध गायक श्री जगदीश जी सोनी द्वारा माता का जागरण है नवरत्न मण्डल दुर्गा उत्सव समिति द्वारा यह आयोजन किया गया है गुप्ता चोक पर जागरण के कार्यक्रम का इंतजार लगभग सभी को रहता है कोविड की वजह से विगत 02 वर्षों से नहीं हुआ था इस वर्ष इसलिए नगर की जनता मे अत्यधिक उत्साह है जगराता के दौरान कोविद के नियमों का भी पालन किया जाना है