दल्लीराजहरा नगर में आज से आरंभ भव्य रासगरबा

दल्लीराजहरा नगर में आज से आरंभ भव्य रासगरबा

दल्लीराजहरा नगर में आज से आरंभ भव्य रासगरबा

दल्लीराजहरा नगर में आज से आरंभ भव्य रासगरबा


आज संध्या 07 बजे से रासगरबा आयोजन समिति द्वारा तीन दिवसीय गरबा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे इस बार विशेष है कि राजनांदगांव के डीजे ऋषि द्वारा तीन दिन की प्रस्तुति होगी नगर के सबसे बड़े व भव्य आयोजन में यह गरबा आता है राजहरा यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के साथियों ने बताया कि यह तीसरा वर्ष है इस वर्ष कोविड नियमों का पालन भी किया जाएगा 

*रास गरबा 2021 के नियम*

👉 सरकार के जारी गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य है।

👉 रास गरबा में पारंपरिक एवं भारतीय परिधान (कॉस्ट्यूम) पहन के आना अनिवार्य है। 

👉 जीन्स एवं टीशर्ट आदि पहनकर गरबा करने की अनुमति नही होगी।

👉 मोबाइल रेकॉर्डिंग एवं फोटोग्राफी पूर्णतः वर्जित है।

👉 गरबा निर्धारित समय से शुरू होकर निर्धारित समय पर खत्म होगा।

👉 पुर्णतः पारिवारिक वातावरण में आयोजित गरबा समारोह है।

👉 गरबा ग्राउंड को स्वच्छ रखने में हमारा सहयोग करे।

👉 गरबा खेलने हेतु एंट्री पास ग्राउंड के काउंटर से प्राप्त करे।  एक पास तीनो दिन वैलिड रहेगा।

👉 कृपया एंट्री स्थल पे अपना नाम एवं पता जरूर लिखाये।

आप सभी के सहयोग से ही कार्यक्रम सफल होता है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3