धन गुरु नानक दरबार में इच्छापुरक 40 दिन का अखण्ड पाठ साहब आरंभ हुआ

धन गुरु नानक दरबार में इच्छापुरक 40 दिन का अखण्ड पाठ साहब आरंभ हुआ

धन गुरु नानक  दरबार में  इच्छापुरक 40 दिन का  अखण्ड पाठ साहब  आरंभ हुआ

धन गुरु नानक  दरबार में  इच्छापुरक 40 दिन का  अखण्ड पाठ साहब  आरंभ हुआ 


धन गुरु नानक  डेरा संत बाबा थाहिरीया सिंह साहिब  दरबार सिंधी कॉलोनी स्थित बिलासपुर में श्री गुरु नानक देव महाराज जी के 552 में प्रकाश पूरब के उपलक्ष में हर साल की तरह इस साल भी इच्छा पूरक 40 दिन का श्री जपजी साहिब जी का अखंड पाठ हिंदी में रखा है जो 9 अक्तूबर को आरंभ हुआ और  19 नवंबर को समापन होगा
रोज अमृत वेले 5:00 बजे सुबह श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ संगत ने  मिलकर किया इस   अवसर पर महान कीर्तन दरबार भी सजाया गया  इसमें शिमला हिमाचल प्रदेश से भाई साहब गुरु प्रीत सिंह जी और नवसारी गुजरात से भाई साहब सन्नी मूलचंदानी जी संगत को कथा व कीर्तन से निहाल किया 

सन्नी भाई ने कीर्तन में कहा कि जपजि  पाठ साहब  करने से सारे संसार का और पर्माथ  के सुख मिलते हैं
वैसे भी माता रानी के नवरात्रे  चल रहे हैं ऐसे पावन दिनों में एसे पावन दिनों में जो जपजी पाठ साहब का चालिया आरंभ हुआ है इस साध संगत के लिए बड़ी ही खुशी की बात है भक्ति गंगा में प्रतिदिन साध संगत आकर डुबकी लगाये तो  सारे पाप धुल जाएंगे और सारे संसार के सुख आपके चरणों में होंगे

वैसे भी गुरु घर में आकर कुछ पुण्य की भी कमाई करनी चाहिए
तभी तो आपका आना यहां सार्थक होगा
वह अपनी अमृतवाणी में गुरबाणी गाय वाहेगुरु वाहेगुरु का जाप किया इसे सुनकर  संगत भाव विभोर हुई
 इस अवसर पर उल्लासनगर से धन गुरु नानक दरबार से  भाई साहब जसकीरत सिंह जी संगत के दर्शन करने पहुंचें व कुंडा वाले बाबा जी संगत के दर्शन करने पहुंचे इस अवसर पर साध संगत जी इन महान विभूति व बाबा जी के दर्शन करके निहाल हुई

भाई साहब जसप्रीत सिंह जी ने अपनी मधुर वाणी में  सारी साध संगत को जपजी पाठ साहब आरंभ होने  ने की लख लख बधाइयां दी वह इस अवसर पर साथ संगत को कहा की प्रतिदिन गुरु घर आकर हाजिरी लगाएं जपजी पाठ साहब का पाठ करें इससे आपके और आपके घर परिवार के कष्ट दुख दर्द सब दूर होंगे पैसों की कमाई तो हम हर दिन करते हैं हर वक्त करते हैं लेकिन गुरु घर आकर पुण्य की भी कमाई करनी चाहिए बड़े नसीब वाले होते हैं जो गुरु घर आते हैं और जिन्हें गुरु घर की सेवा करने का मौका मिलता है
. सेवादार डॉ हेमंत कलवानी ने सभी भक्तों से आग्रह किया कि गुरु की प्यारी साध संगत 40 दिवसीय जप जी पाठ साहिब  में शामिल होकर अपना जीवन सफल बनाएं.
पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरु नानक दरबार के भाई साहब मूलचंद नारवानी डा.हेमंत कलवानी सुरेश वाधवानी प्रकाश जज्ञासी महेश लालचंदानी राहुल धनवानी भोजराज नारवानी दौलत राम पंजवानी रमेश भागवानी चंदू मोटवानी बलराम रामानी  राजेश माधवानी गंगाराम सुखीजा दिलीप वाधवानी राजू धामेचा लक्ष्मण दयालानी विजय दुसेजा जगदीश जज्ञासी विकी नागवानी
नरेश। मेहर चंदानी           डॉक्टर हुंदराज  जी गंगाराम सुखीजा यस चावला रोशन चावला अमृता लालचंदानी पलक मखीजा कशिश जेसवानी वर्षा सुखीजा राखी इंद्राणी हर्ष पाल भावना तोलानी दीपक विशाल आडवाणी दीनदयाल खेराज नाग वानी 

 दरबार के अन्य सेवादारी कार्यक्रम को सफल बनाने। में सहयोग रहा 

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3