पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत महिला विंग की कार्यकारणी का गठन

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत महिला विंग की कार्यकारणी का गठन

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत  महिला विंग की कार्यकारणी का गठन

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत  महिला विंग की कार्यकारणी का गठन




॑जब बिखरे मॊतियॊ कॊ माला में पिरॊया जाता है। तॊ अनमॊल
बन जाता है। उसी प्रकार हमारी विनीता दीदी ने ज्ञान और स्नेह से
हम सब कॊ जॊडे़ रखा है।
  


बिलासपुर-- पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत महिला विंग की कार्यकारिणी का गठन किया गया।  जिसमें  *भारतीय सिंधु सभा की  महामंत्री परम आदरणीय विनीता भावनानी दीदी के द्वारा परमात्मा के भजन द्वारा किया गया*
अध्यक्ष पद पर श्रीमती राजकुमारी मेहानी, उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती रेखा आहूजा, श्रीमती गरिमा शहानी , सचिव- 
नीतू खुशलानी, कीर्ति सिरवानी,
कोषाध्यक्ष पद पर- भारती सचदेव, श्रीमती कविता मंगवानी सह सचिव- पूनम बजाज ,ज्योति पंजाबी, मीडिया पद पर-- अन्नू आहूजा, मुस्कान बच्चानी, सांस्कृतिक सचिव -- सोनी बहरानी, नीलू गिडवानी, सलाहकार -- श्रीमती कविता चिमनानी, श्रीमती कंचन मलघानी, श्रीमती कविता पमनानी, श्रीमती विमला उभरानी, श्रीमती भारती पमनानी
सर्वसम्मति से टीम का गठन किया गया। आगामी प्रोग्राम का विवरण कुछ इस तरह से है----
हर पंचायत का महिला गठन किया जाएगा। आने वाले नए साल में पिकनिक की प्लानिंग की जाएगी। कोरोना काल के लंबे अवधि के बाद सिंधु डांडिया धमाल का आयोजन13 और 14 अक्टूबर किया गया है। डांडिया धमाल में ग्रुप में सदस्यता की संख्या 10 और अधिक से अधिक 16 होनी चाहिए।
आप सभी से विनती है कोरोना 
काल के नियमों का पालन करें।
स्वस्थ रहें ,मस्त रहें ,और खुश रहें।

जितना कायदा
उतना फायदा।
यह जानकारी मुस्कान बच्चानी ने दी 

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3