भगवान श्री झूलेलाल के भजन के साथ हुआ सिंधु डांडिया का समापन
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत पूज्य सिंधी सेंट्रल युवा विंग पूज्य सिंधी सेंट्रल महिला विंग के संयुक्त तत्वधान में सिंधु डांडिया 2021 का 14 अक्टूबर को भगवान श्री झूलेलाल के भजन के साथ हुआ समापन
कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी व भगवान श्री झूलेलाल जी के फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर के आरती की गई
करोना महामारी के कारण विगत वर्ष डांडिया का आयोजन नहीं किया गया था इस बार शासन के नियमानुसार शासन की गाइड लाइन के अनुसार सीमित रूप से डांडिया का आयोजन किया गया है जिसमें प्रथम दिन व17 ग्रुपों ने एंट्री की व दूसरे दिन ,30 गृपो ने भाग लिया सभी ग्रुप अपने अपने गेट अप में एक से बढ़कर एक बढ़कर एक ग्रुप सामने आए
अपनी थीम लेकर सभी ग्रुप कुछ न कुछ संदेश दे रहे थे
जैसे बिलासपुर की शान व ग्रहरणी किसी से कम नहीं
हर क्षेत्र में आगे है
दूसरे ग्रुप ने संदेश दिया कि
घोर कलयुग आ गया है
पाप बड गया है
तीसरे ग्रुप ने संदेश दिया वन व पर्यावरण को बचाए पेड़ ना काटे
चोठे ग्रुप ने संदेश दिया
सिंधी बोली मिठड़ी बोली अपनी भाषा को न भूले
पांचवे ग्रुप ने संदेश दिया कि
बुज़ुर्ग व कमजोर दिमाग वालो से प्यार करे
व अन्य ग्रूपो ने भी कई संदेश दिए। जैसे
सिंध जी कन्या सिंध की महिमा का भ्खान किया
पीढ़ी का अंतर को कम किया जाए
किसान आंदोलन में यह दर्शाया गया कि किसान किस तरह मरने के लिए मजबूर हो गया है
मुझे दौलत नहीं चाहिए शोरहत नहीं चाहिए मुझे सिर्फ भगवा झंडे में रंगा हिन्दुस्तान चाहिए
एसे कई देश के जवलंत मुद्दों को लेकर संदेश दे रहे थे
स्वस्थ भारत का भी संदेश दिया गया
इस अवसर पर नागपुर मुंबई के कई मशहूर सिंगर ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी जिनमें प्रमुख है
ज्योति शुभन जाफरी ट्विंकल देवाशीष
एक से एक माता के भजन और सिंधी गीत गाकर लोगों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया एंकर पूनम ने शानदार एंकरिंग की सभी का दिल जीत लिया
इस अवसर पर
बाबा आनंद राम दरबार चकरभाठा के संत साई कृष्ण दास
आबकारी विभाग की कमिश्नर नीतू नोतानी डाक्टर रिया मखीजा डाक्टर प्रतिभा मखीजा
मुख्य अतिथि के तौर पर विशेष रूप से शामिल हुवे सभी अतिथियों का स्वागत युवा विंग के अध्यक्ष अभिषेक विधानी ने शाल ओढ़ाकर श्रीफल देकर सम्मान किया
कार्यक्रम के आखिर में कई विजेताओं को इनाम दिया गया
जिनमें प्रमुख हैं
बेस्ट डांस
बेस्ट ग्रुप
बेस्ट कपल
बेस्ट कास्टिंयुम
बेस्ट थीम एवं संदेश
इन सब
कैटेगरी के अलावा
इसके साथ ही छोटे-छोटे बच्चों को भी गिफ्ट दिए गए जो अलग-अलग गेटअप में आए थे
एक लक्की बंपर ड्रा भी निकाला गया
जिसे जगन्नाथ पुरम की ट्रिप कर रहा विजेता रही विमला हिरवानी
इस अवसर
2 दिन सिंधु डांडिया 2021 धमाल की उपस्थित सभी लोगों ने तारीफ की 1 सप्ताह के कम समय में इन सब तैयारियां की गई और प्रोग्राम को सफल बनाया गया भूरी भूरी प्रशंसा की और बेहतरीन डांडिया कार्यक्रम के लिए पूरी युवा टीम को महिला टीम को बहुत-बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं दी दिन रात एक कर के कम समय में बेहतरीन डांडिया कार्यक्रम को सफल आयोजन करके दिखाया
युवा टीम के अध्यक्ष अभिषेक विधानी ने सभी युवा साथियों महिला टीम पूज्य सिंधी सेंटर पंचायत वार्ड पंचायत के सभी अध्यक्ष व सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा आगे भी आपका साथ सहयोग और मार्गदर्शन युवा टीम को यूं ही मिलता रहेगा इस अवसर पर
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के संरक्षक प्रकाश गवलानी देवीदास वाधवानी डी डी अहूजा किशोर गेमनानी ललित मखीजा अध्यक्ष पी एन बजाज महामंत्री कमल बजाज मुरली नेभनी राकेश चोधरी मोहन जैसवानी
व अन्य पदाधिकारी मनोहर पमनानी विनोद मेघानी प्रकाश बहराणी वार्ड पंचायत के अध्यक्ष राम नागवानी रामचंद्र प्रेमानी श्याम हरियानी नरेश मूलचंदानी महेश पमनानी उमेश भावनानी हरीश भगवानी मुरली वाधवानी सतीश लाल भारतीय
श्री चंद तहल्यानी नारायण उभरानी दुलारम विधानी सुरेश सिदारा
अध्यक्ष अभिषेक विधानी संरक्षक धीरज रोहरा विजय छूगानी शंकर मनचंदा दयानंद तिरथानी राम सुखीजा नीरज जगियासी
रामलाल चंदानी राम सुखीजा संतोष बुधवानी गोविंद तोलानी
अविनाश आहूजा
बंटी वाधवानी अजय भिमनानी
मनोज उभरानी कमल कलवानी
विक्की कोटवानी। दिलीप दयलानी बंटी पमनानी विनोद जिवनानी दिनेश नागदेव विनोद लाल चनदानी दीनू नोतनी सुनील दयलानी
अविनाश आहूजा गुड्डू
पवन वाधवानी अजय तहल्यानी
सुनील लालवानी विजय दुसेजा
महिला विंग सेंट्रल पंचायत कि अध्यक्ष राजकुमारी मेघानी, गरिमा शाहणी भारती सचदेव, कृति लालवानी,कीर्ति सिरवानी, अन्नू आहूजा, भारती सचदेव, रेशमा मोटवानी पूनम बजाज, ज्योति पंजाबी, नीलू गिडवानी, कृति लालवानी,रेखा आहूजा, नीतू खुशालानी, सोनी बहरानी,रत्ना गुरुवानी, रेशम मोटवानी, कंचन मलघानी, कविता चिमनानी, पूनम जीवनानी, कंचन रोहरा,टिक्कंल आडवाणी,नीलम लालवानी, दिपा आहूजा, आशा चोइथानी, विमला उभरानी, कविता चिमनानी, कविता पमनानी आदि उपस्थित रही
आदि बड़ी संख्या में समाज के लोग युवा वर्ग के लोग महिला विंग की सदस्य उपस्थित थे
श्री विजय दुसेजा जी की खबर