रास गरबा 2021 का हुआ समापन, गरबा प्रेमियों की रही धूम
दल्ली राजहरा लौह नगरी में राजहरा युथ वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में रास गरबा सीजन 3 का आयोजन 06 न. स्कूल में हुआ। नवरात्र के पावन अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में गरबा प्रेमियों का उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यपारी संघ एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद वाधवानी एवं विशेष अतिथि के रूप में नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की छग चैम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष स्वाधीन जैन, शीतल नायक, संदीप जैन पत्रकार अजयं पिल्लई, क्रांति जैन थे।
तीन दिन आयोजित हुए इस कार्यक्रम में लौह नगरी के गरबा प्रेमियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम माँ दुर्गा की आरती कर गरबा ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 400 से अभी अधिक गरबा प्रेमियों ने इस पावन अवसर पर गरबा का लुत्फ उठाया। आयोजक समिति ने बताया कि दूसरे नगरों की तरह दल्ली राजहरा के भी गरबा प्रेमियों को गरबा का लुत्फ उठाने का मौका मिलने के उद्देश्य से शुरू हुए इस कार्यक्रम के तीसरे वर्ष में भी नगरवासियों का काफी उत्साह देखने को मिला। रास गरबा ऑफ द ईयर का प्रथम पुरस्कार गोदावरी साहू ने जीता उन्हें सोने की अंगूठी का पुरस्कार पायल ज्वेलर्स की तरफ से दिया गया। साथ ही अन्य श्रेणी में बेस्ट कॉस्ट्यूम का पुरस्कार विशाल वाधवानी, प्रीति कलहरी, प्रीति जयसवाल, स्टार ऑफ द डे रितु सखरकर, अनुराधा सिंह, निधि रे, रौनक बैस,फेस ऑफ द क्राउड अफरीन, रोशन जयसवाल, पूजा कश्यप एवं तीन दिन आकर्षक एवं अलग अलग राज्य के परिधान के लिए भूमिका वाधवानी, सृष्टि कुकरेजा, जिया आहूजा, प्रियंका एवं काव्या वाधवानी को पुरस्कृत किया गया साथ ही इस आयोजन में सम्मिलित हुए
सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। राजहरा युथ वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि आने वाले वर्षो में और भी आकर्षक एवं भव्य आयोजन करने की तैयारी है। कार्यक्रम के आयोजक समिति में एम एस श्रीजीत, संजीव सिंह, सौरभ जैन, दमनदीप सिंह ,प्रशांत बोकडे, मयंक उपाध्याय, सुदीश, आदित्य चौधरी, प्रणव, विवेक, आशीष लालवनी, आलोक जैन, के आशीष, अदिभ, अभिषेक,विजय बोरकर, पारितोष, आदित्य, जय साहनी, आकाश करड़ा, अमन, जैसन उपस्थित थे।
