हमारी प्रथम शिक्षक हमारी माँ होती है जिसके प्रति हमेशा कृतज्ञता के भाव होने चाहिए :- संत युधिष्ठिर लाल शदाणी
हमारी प्रथम शिक्षक हमारी माँ होती है जिसके प्रति हमेशा कृतज्ञता के भाव होने चाहिए :- संत युधिष्ठिर लाल शदाणी
प्रदेश के 68 सिंधी उच्च शिक्षा प्राप्त युवक युवतियों का हुआ सम्मान
प्रदेश के 68 सिंधी उच्च शिक्षा प्राप्त युवक युवतियों का हुआ सम्मान जो मुख्य रूप से रायपुर बिलासपुर धमतरी भिलाई राजिम दुर्ग चकरभाटा खैरागढ़ रायगढ़ एवं अन्य ज़िलों से सम्मिलित हुए ।
भारतीय सिंधु सभा छत्तीसगढ़ एवं शंकर नगर शांतिनगर पूज्य सिंधी पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम सिंधी समाज में उच्च शिक्षा की ओर बढ़ते कदम में मुख्य अतिथि के रूप पूज्य शदाणी दरबार रायपुर तीर्थ के पिठाधीश संत डॉ. युधिस्ठिर लाल शदाणी शामिल हुए उन्होंने कहा हमारी प्रथम शिक्षक हमारी माँ होती है जिसके प्रति हमेशा कृतज्ञता के भाव होने चाहिए ।तथा विशेष अतिथि के रूप में दिल्ली सिंधी ऐकेडमी के वाइस चेयरमेन श्री सुरेश खत्री ने बताया आज समाज को चाहिए कि शासन प्रशासन में भी प्रवेश कर देश सेवा में अपना सहयोग दे एवं संत शदाराम सिंधी शिक्षण केंद्र रविशंकर यूनिवर्सिटी की संचालक प्रोफ़ेसर शैल शर्मा ने कहा विश्व की सबसे पुरानी और सभ्य संस्कृति के वारिस है सिंधी समाज तथा सम्मानित हुए युवा युवतियों को बधाइयाँ दीं एवं भारतीय सिंधु सभा युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चेतन तारवानी ने कहा कि जिन युवा एवं युवतियों का सम्मान होने जा रहा है उन्होंने अपने जीवन के युवा अवस्था के पाँच वर्ष त्याग किया मेहनत किए तभी इस मुक़ाम पर पहुँचे है और इनके इस मुक़ाम तक पहुँचाने में इनके माता पिता ने भी कोई कसर नहीं छोड़े है अपना तन मन धन समर्पित किया है कार्यक्रम सिंधु पैलेस शंकर नगर में शाम 5.30 से आरम्भ हुआ पहले सिंधी गीत संगीत उसके बाद सम्मान समारोह प्रारम्भ हुआ जिसमें वर्ष 2020 एवं 2021 में बने डॉक्टर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स वकील इंजीनियर एवं अन्य विशेष उपलब्धि प्राप्त युवा एवं युवतियों का मेमेंटो एवं शाल से सम्मान किया गया यह कार्यक्रम उच्च शिक्षा की तरफ़ प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया है कार्यक्रम के आयोजक टीम में भारतीय सिंधु सभा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक नैनवानी प्रदेश सचिव सतीश छुगानी एवं पूरी टीम तथा शंकर नगर शांतिनगर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष अशोक मखीजा सचिव प्रहलाद शदिजा एवं उनकी टीम सम्मिलित हुए युवाओ ने सम्मान प्राप्त कर अपने अनुभव भी शेयर किए और आयोजकों को कोटि कोटि धन्यवाद दिया ।