छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय जूनियर खो - खो प्रतियोगिता सम्पन्न
कवर्धा - छत्तीसगढ़ एमच्योर खो- खो संघ, जिला खो - खो संघ, व दिल्ली पब्लिक स्कूल कवर्धा के संकयुक्त तत्वाधान मे छ. ग. राज्य स्तरीय जूनियर बालक/ बालिका खो - खो प्रतियोगिता दिल्ली पब्लिक स्कूल महराजपुर कवर्धा मे सम्पन्न हुआ। तीन दिवसीय रज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ 7 सितंबर को श्रीमान ऋषि शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष कवर्धा व श्रीमती शिरोमणि माथुर जी फाउंडर मेम्बर दिल्ली पब्लिक स्कूल कवर्धा के आतिथ्य मे हुआ था। प्रतियोगिता में 12 बालक एवं 12 बालिकाओं दीं के ३३६ खिलाड़ी व 40 खो- खो आफिसियल्स ने भाग लिया , जिसमें जिसमे राजनांदगांव जिला, राजनांदगांव काॅर्पोरेशन, कवर्धा जिला, दुर्ग जिला, दुर्ग काॅर्पोरेशन, बेमेतरा जिला, बालोद जिला, बलौदाबाजार जिला, रायपुर जिला, जगदलपुर जिला, कांकेर जिला, भिलाई काॅर्पोरेशन, महासमुंद जिला के 18 वर्ष से कम आयु के बालक/बालिकाओ ने शानदार खो-खो खेल का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया । खो-खो मैट पर खेले गये इस शानदार प्रतियोगिता में आवास, भोजन, मैदान व पुरस्कार की व्यवस्था स्व. आलोक माथुर पूर्व कोषाध्यक्ष छग खो-खो संघ के स्मृति मे प्रदान किया गया । बालक वर्ग में सेमीफाईनल मैंच राजनांदगांव जिला व दुर्ग काॅर्पोरेशन के बीच व दूसरा सेमीफाइनल दुर्ग जिला एवं भिलाई काॅर्पोरेशन के बीच खेला गया, जिसमे राजनांदगांव व दुर्ग जिला ने अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया । जबकि बालिका वर्ग मे राजनांदगांव जिला व दुर्ग काॅर्पोरेशन एवं भिलाई काॅर्पोरेशन व बालोद जिला के बीच मैच खेला गया, जिसमें राजनांदगांव जिला व भिलाई काॅर्पोरेशन ने फाईनल में स्थान बनाया । बालक वर्ग मे तीसरा स्थान भिलाई काॅर्पोरेशन व चैथा स्थान दुर्ग काॅर्पोरेशन व बालिका वर्ग मे तीसरा स्थान बालोद जिला व चौथा स्थान दुर्ग काॅर्पोरेशन नें बनाया ।
प्रतियोगिता का फाईनल मैच तेज बारीश के कारण खेला नहीं जा सका । रेफरी बोर्ड छत्तीसगढ़ खो-खो संघ व आयोजन समिति द्वारा निर्णय लिया गया की सिक्का उछालकर टाॅस के माध्यम से विनर व रनर की फैसला किया जाय, जिसमे बालिका वर्ग मे भिलाई काॅर्पोरेशन ने राजनादगांव जिला को व बालक वर्ग
मे राजनांदगांव जिला ने दुर्ग जिला को टाॅस में हराकर खिताब पर कब्जा किया । इस प्रतियोगिता के
सर्वश्रेष्ठ 35 बालक एवं 35 बालिकाओ का चयन आगामी 40 वीं जुनियर नेशनल खो-खो चैम्पीयनशीप
जो कि 22 से 26 सितंबर 2021 तक कीट विश्वविद्यालय भुनेश्वर उडिसा में आयोजित होना है, उसके
तैयारी शिविर के लिए किया गया है । चयन समिति के सदस्य श्यामसुंदर, सी.एच. जगदीश, टोमेश ठाकुर,
सचिन डोंगरे के द्वारा चयनीत बालक/बालिका नवीन खो-खो क्लब पुरई दुर्ग में 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त
कर अंतिम 12 बालक व 12 बालिका के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य खो-खो टीम में शामिल होने के लिए कड़ी
मेहनत करेंगे । छग राज्य खो-खो टीम 20 सितंबर का भुनेश्वर उडिसा के लिए रवाना होगी ।
पुरस्कार वितरण समापन समारोह 9 सितंबर को शाम 5 बजे श्री दिलीप मोहन्ती डायरेक्टर निक्को ग्रुप के
मुख्य आतिथ्य, श्री कमलजीत अरोरा उपाध्यक्ष भारतीय खो-खो महासंघ, श्री गोविन्द मूदलियार महासचिव छग खो-खो संघ, श्री आशुतोष माथुर कोषाध्यक्ष खो-खो संघ, श्री पामेन्द्र रावल डायरेक्टर फाउंडडेशन, श्री राजेन्द्र भारद्वाज, श्री दिगंत माथुर, विद्यालय के प्राचार्य श्री एन राजेश कुमार की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । श्री कमलजीत अरोरा ने खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया कि छग में अब खिलाडियों को किसी भी प्रकार से
संसाधनों की कमी नहीं होने दी जावेगी । मुख्य अतिथि श्री मोहंती ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाऐं दी
और आगामी नेशनल चैम्पीयनशीप मे पूरे टीम को खेल कीट उपलब्ध कराने की घोषणा की । प्रतियोगिता में श्री मो. फिरोस रहमान कन्विनर रेफरी बोर्ड छग खो-खो संघ के नेतृत्व में 25 आफिसियल्स की टीम ने
प्रतियोगिता का निर्विवाद रूप से सम्पन्न कराया । विद्यालय के प्राचार्य श्री एन राजेश कुमार, दीपक शर्मा,
राजू चन्द्रवंशी, सैय्यद आजम अली, गोपेश्वरदास मानिकपुरी, सुरज गोस्वामी, भुपेन्द्र साहू, प्रशांत पाल,
रूखसार खान, जितेश ठाकुर सहित पूरे दिल्ली पब्लिक स्कूल कवर्धा का स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका रही । सम्पूर्ण प्रतियोगिता का सफल संचालन श्री तरूण कुमार शुक्ला संयुक्त सचिव छग खो-खो संघ ने की ।