मेरी बोली भाषा ही मेरी पहचान है नीतू नोतानी

मेरी बोली भाषा ही मेरी पहचान है नीतू नोतानी

मेरी बोली भाषा ही मेरी पहचान है नीतू नोतानी

मेरी बोली भाषा ही मेरी पहचान है नीतू नोतानी



पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री पी एन बजाज नवगठित कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह श्री झूलेलाल मंगल धाम तिफरा बिलासपुर   आयोजित किया गया है  इस शुभ अवसर पर  मुख्य अतिथि श्री अमर पारवानी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चैंबर आफ  कामर्स एंड इंडस्ट्रीज 
विशिष्ट अतिथि
श्रीमती नीतू नोतानी 
डिप्टी कमिश्नर आबकारी   विभाग बिलासपुर 
अध्यक्षता
श्रीमती विनीता भावनानी
राष्ट्रीय महामंत्री भारतीय सिंधु सभा महिला विंग के तत्वधान में संपन्न हुआ
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत ढोल बाजे व आतिशबाजी के साथ किया गया महिला विंग के दो छोटी सदस्यों के द्वारा तिलक लगाकर फूलों की वर्षा करके अतिथियों का सम्मान किया गया
कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे आरंभ हुआ 2:00 बजे समापन हुआ
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल जी के फोटो पर माला अर्पण कर व दीप प्रज्वलित करके की गई इस अवसर पर महिला विंग  की सदस्य के द्वारा भगवान झूलेलाल का भजन गाया गया
 सभी अतिथियों का स्वागत समाज के वरिष्ठ जनों के द्वारा फूल माला पहनाकर किया गया

दोपहर 1:00 बजे शपथ मुख्य अतिथि श्री अमर पारवानी जी के द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष  श्री पी एन बजाज व सभी पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य को शपथ दिलाई गई 
शपथ ग्रहण के बाद मैं अध्यक्ष ने अपने संबोधन में आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया वह उन्हें यह जिम्मेदारी दी है उस का आभार व्यक्त किया वह  2 साल में क्या-क्या कार्य करेंगे उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी आप सभी के सहयोग से यह सभी कार्य पूरे किए जाएंगे व अन्य भी समाज हित के कुछ भी सुझाव होंगे तो आप बता सकते हैं 
पंचायत के संरक्षक देवीदास वाधवानी जी ने कहा हमारा  सिंधी समाज फूल की तरह है  जहां भी जाता है अपनी खुशबू बिखेरता है सबको साथ लेकर  सबके भले के लिए कार्य करता है जात पात का भेदभाव नहीं करता है नई टीम को बधाई दी उज्जवल भविष्य की कामना की
पूर्व अध्यक्ष प्रकाश गवलानी व किशोर गेमनानी ने भी अपने विचार व्यक्त किए वह नई टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी
मुख्य अतिथि श्रीमती नीतू नोतानी ने कहा मेरी बोली भाषा ही मेरी पहचान है आज हम अपनी संस्कृति अपनी भाषा को भूलते जा रहे हैं आज के बच्चे अपनी भाषा में बात नहीं करते हैं ना कुछ मतलब समझ पाते हैं उन्होंने अपने घर की एक बात बताई  कि मैं अपनी बच्ची को किस तरह एक सिंधी कविता बताई और कहा कि तुम उसके दो लाइन ही बता दो तो वह ना बता पाई  यह सिर्फ एक घर का ही नहीं  बल्कि पूरे समाज का ही हाल है हमारी पंचायतों को चाहिए इस ओर भी ध्यान दें अपनी विरासत अपनी संस्कृति को सेहजना चाहिए उसे बचाने का कार्य करना चाहिए
घर में  जब भी हम समाज के लोग एक दूसरे से मिले तो सिन्धी में ही बात करें बच्चे की पहली गुरु उसके माता-पिता होते हैं हमारा बच्चा अंग्रेजी बोलता है अंग्रेजी स्कूल में पढ़ता है आप बड़े गर्व से कहते हैं लेकिन क्या वह सिंधी में बात कर सकता है नहीं कर पाता है तो यह हमारे लिए गर्व नहीं हमारे लिए शर्म की बात है अपनी भाषा को भूल कर अन्य भाषा को  ध्यान दे रहे हैं उचित नहीं हैं हर भाषा का ज्ञान होना अच्छी बात है और पढ़ाई में अंग्रेजी का भी ज्ञान होना बहुत जरूरी है पर अपनी मातृभाषा को भूल कर यह कार्य करना उचित नहीं है हर किसी को अपनी मातृभाषा से प्यार होता है तो हमें भी अपनी मातृभाषा से प्यार होना चाहिए वह उसका  ज्ञान भी होना चाहिए
हमारी भाषा सबसे मीठी सरल और सब को अपना बनाने वाली भाषा है हमें अपनी भाषा पर अपनी संस्कृति पर नाज होना चाहिए और गर्व से कहें कि हम सिंधी हैं
इस अवसर पर अन्य अतिथि गण 
श्री अमर पारवानी  जी 
ने  सभी लोगों से माफी मांगी
कहा कि मुझे दुख है कि मैं जिस तरह हमारी भाभी जी ने अच्छी तरह सिन्धी में बात की मैं वैसा नहीं कर पा रहा हूं इसलिए मुझे क्षमा करें मैं हिंदी में अपने विचार व्यक्त करना चाहता हूं और उन्होंने कहा कि मुझे भी दुख है कि मैं सिंधी होने के बाद भी सिंधी नहीं बोल पाता हूं जैसा कि हमारे घर में आजकल सब अंग्रेजी व अन्य भाषाओं पर ज्यादा बात करते हैं जिसका असर बच्चों पर पड़ता है उससे कारण बच्चे अपनी मातृभाषा भूल जाते हैं अपनी मातृभाषा का ज्ञान होना बहुत जरूरी है मैं आप सब लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि अगली बार मैं आऊंगा तब अपनी मातृभाषा में ही आपसे बात करूंगा उन्होंने कहा कि हम सिर्फ व्यापारी बनकर न रह जाए बल्कि आज प्रशासन व राजनीतिक में भी सिंधी समाज का वजूद मजबूत होना चाहिए   बस जरूरत है एक होने की जब भी समाज हित की बात है तो हम सब को एक होना चाहिए अपने बच्चों को वकील डॉक्टर तो बहुत बना लिए है  अब जरूरत है कि प्रशासनिक क्षेत्र में भी हमारे बच्चे पढ़े लिखे व कलेक्टर आईपीएस आईएएस ऑफिसर बने समय निकालकर राजनीति में भी समाज के लोगों को आना चाहिए अपनी ताकत बढ़ानी चाहिए
जो समाज के कमजोर वर्ग है उन्हें भी अब अपने साथ मिलाकर जो भी सहयोग  चाहिए सहयोग करें उनके बच्चों को जितना ज्यादा हो सके पढ़ा-लिखा कर आगे बढ़ाएं
मेरे सिंध तो नहीं देखा है पर 
जब भी यहां आता हूं कार्यक्रम में ऐसा लगता है कि  में मिनी सिंध पहुंच गया हूं
आप लोगों के प्यार व एकता आपसी भाईचारा और आप कार्यक्रम देख कर बहुत खुशी होती है यह सब देख कर मुझे भी ताकत मिलती है आप सभी लोगों का धन्यवाद नई टीम को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं
श्रीमती विनीता भावनानी जी ने भी अपने विचार व्यक्त की और कहा कि किस तरह करोना  काल में महिला विंग युवा विंग व समस्त  पंचायतों ने  व कई अन्य संस्थाओं ने अपने अपने स्तर पर जो कार्य किए हैं वह बहुत ही सराहनीय हैं जब भी दुख तकलीफ आती है हम सब एक होकर उस तकलीफ से लड़ते हैं इसी तरह हमें एक होकर हर बुराई से लड़ना है और समाज हित के कार्य को आगे बढ़ाना है
और कुछ कुरीर्तियां समाज में आ गई हैं जिसे हम सबको मिलकर दूर करना है
कार्यक्रम के आखिर में सभी अतिथियों को शाल पहनाकर श्रीफल देकर सम्मान किया गया
युवा टीम के नए अध्यक्ष अभिषेक विधानी का भी सम्मान किया गया
मंच संचालन रमेश लालवानी ने किया आभार व्यक्त कमल बजाज ने किया
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वार्ड पंचायतें युवा विंग  महिला विंग सामाजिक संस्थाएं के अध्यक्ष व अन्य सभी सदस्यों का सहयोग रहा
प्रमुख हैं
पी एन बजाज देवीदास वाधवानी प्रकाश गवलानी किशोर गेमनानी 
मनोहर पमनानी विनोद मेघानी 
मुरली नेभानि मोहन जेसवानी 
रमेश लालवानी अर्जुन तीर्थनी जगदीश संतानी, धनराज आहूजा,डा ललित माखीजा, प्रभाकर मोटवानी,वासू कलवानी,
विनोद खत्री, पुरन सिदारा,डुलाराम विधानी, जवाहर सचदेव, अभिषेक विधानी श्याम हरियानी  गोपी ठारवानी उमेश भावनानी शंकर मनचंदा राम सुखीजा विजय छूघानी राजकुमार खुसलानी  सुनील  ओ टवानी 
रामचंद्र प्रेमानी नानक पंजवानी नानक खाटूजा नरेश मूलचंदानी सतीश लाल हरीश भगवानी संतोष बुधवानी,
रामचंद्र नागवानी  डी डी बजाज विनोद खत्री सुरेश सिदारा दीपक गवलानी मनोहर वाधवानी  श्री चंद दल्यानी  मोती गंगवानी बबलू पमनानी गरिमा साहनी सुनीता खत्री कंचन मलघानी चंदा  ठाकुर व सभी लोगों का सहयोग रहा

श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3