भारतीय सिंधु सभा का सम्मान समारोह 3 अक्टूबर को
बिलासपुर. भारतीय सिंधु सभा बिलासपुर द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है.यह कार्यक्रम 3 अक्टूबर रविवार को श्री झूलेलाल मंगलम तिफरा में शाम 5:00 बजे आयोजित किया जाएगा .कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ रमेश कलवानी होंगे
एवं अध्यक्षता पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष श्री पी.एन.बजाज करेंगे.इस कार्यक्रम में समाज के 10वीं ,12वीं तथा महाविद्यालयीन फाईनल परीक्षार्थियों में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होने वाले एवं अन्य उच्च शिक्षा जैसे सीए, सीएस, एम.बी.बी.एस.आदि में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा, इस अवसर पर समाज के ही बालक बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा.कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सिंधु सभा के श्री अर्जुन तीर्थानी, रमेश लालवानी, मनोहर पमनानी, धनराज आहूजा, हरीश भागवानी, शंकर मनचंदा, जगदीश जज्ञासी ,भरत आडवाणी, राम सुखीजा, नानकराम खटूजा, मोहन जेसवानी, मोहन लाल मोटवानी, प्रताप आईलानी, रमेश मेहरचंदानी, सतीश लाल, राम लाल चंदानी, संतोष बुधवानी, नवीन जाधवानी, नंदलाल लाहोरानी, महिला विंग में श्रीमती विनीता भावनानी, गरिमा शाहनी, राजकुमारी मिहानी,कंचन मलघानी, ट्विंकल आडवाणी सहित अनेक कार्यकर्ता सक्रिय हैं.
श्री विजय दुसेजा जी की खबर