जरूरतमंद एक महिला को सेवा एक नई पहल ने साइकिल प्रदान की
शहर के आखरी छोर *ठेठा डबरी* से आकर झाड़ू पोंछा बरतन करने वाली बालिका को सामाजिक संफस्था सेवा एक नई पहल ने एक सायकल प्रदान की - संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा ने आशा व्यक्त की कि सायकल का उपयोग करने से बालिका के श्रम व समय की बचत होगी जिससे काम करने की क्षमता व आय में वृद्धि होगी इस नेक कार्य में चंदर मंगतानी , हुक्की मलघानी तथा संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी का सक्रिय सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर