रास्ता बंद है पर दुकान चालू है
यह नजारा है चाटीडिह सब्जी मंडी के पास पुल का
आज तीसरा दिन है पुल बंद है जबकि पानी नीचे आ गया है
पुल को आम लोगों के लिए आने जाने के लिए नहीं खोला गया है
आम जनता बहुत परेशान हैं उसको रामायण चौक मेला पारा ईरानी मोहलला जबड़ापारा होते हुए सरकंडा पुल पार करके इस पर आना पड़ रहा है
उस पर जाने वालों को भी इसी रास्ता से जाना पड़ रहा है को कि गूमाह वाला है
और सक्रिय गली है उबर खाबर रोड है
जनता की मांग है कि शासन अब रास्ता खोल दें
श्री विजय दुसेजा जी की खबर