सरल सिंधी भाषा में श्रीमद् भागवत कथा आरंभ हुई बाबा आनंद राम दरबार चकरभाटा में

सरल सिंधी भाषा में श्रीमद् भागवत कथा आरंभ हुई बाबा आनंद राम दरबार चकरभाटा में

सरल सिंधी भाषा में  श्रीमद् भागवत कथा आरंभ हुई बाबा आनंद राम दरबार चकरभाटा में

सरल सिंधी भाषा में  श्रीमद् भागवत कथा आरंभ हुई
बाबा आनंद राम दरबार चकरभाटा में



एक दिन पहले कलश यात्रा साध संगत ने मिलकर माताओं बहनों ने बड़ी श्रद्धा से निकाली। हरि नाम का संकीर्तन करते चकरभाटा मुख्य मार्ग से होते यह यात्रा वापस आई। 22 सितंबर से भगवत कथा आरंभ हुई। प्रातः 6:00 कथा आरंभ होने से पहले ही भाग्यशाली भक्तजन पहुंच गए धीरे-धीरे संख्या बढ़ती गई पहले दिन महत्तम भागवत का वर्णन किया गया। कथा के श्रवण की अनूठी महिमा बताई गई। शिव जी कहते हैं कथा के श्रवण से मैं अमर हूं उसी तरह शुकदेव जी भी कथा श्रवण से अमर हो गए। कथा के बीच में महात्मा श्री कृष्ण दास जी ने श्री राधा कृष्ण नाम का मधुर संकीर्तन कराया और एक सुंदर भजन गाया जिसके बोल थे "संतो की महिमा अपार है बंसी वाला भी जिनका यार है"कथा विश्राम के बाद प्रभु का प्रसाद वितरित किया गया

 संगत ने बड़े प्रेम भाव श्रद्धा से श्री कथा का रसपान किया। भक्ति की अपार महिमा बताई गई जिनकी साक्षात मुक्ति भी सेवा करती हैं और भगवान के भक्त भगवान से केवल प्रेम भक्ति ही मांगते हैं। इच्छाओं का त्याग कर जो थोड़ा भी श्री कृष्ण से लगाव रखते हैं फिर ठाकुर जी को सदा सदा उनके साथ रहना पड़ता है। कथा श्रवण का मन में केवल निश्चय होने पर श्री बांके बिहारी हृदय में विराजमान हो जाते हैं। इसलिए सदा श्री हरि कथा का श्रवण करना चाहिए। बाबा आनंद राम सेवा समिति ने बड़ी श्रद्धा से सेवा का योगदान किया। आचार्य श्री राम रूद्र पांडे और उनके साथियों ने विधि विधान से पूजा पद्धति संपन्न की। विशेष बात यह रही कि सिंधी समाज के कई लोग सरल सिंधी भाषा के कथा से बहुत आनंदित हुए और श्री भागवत कथा का सुगमता से रसपान किया। आगे की कथा भी प्रातः काल 6:00 बजे से ही प्रारंभ हो जाएगी। 

सोशल मीडिया के माध्यम से श्रीमद् भागवत कथा का लाइव प्रसारण किया जा रहा है भक्तजन घर बैठे कथा का लाभ ले सकते हैं
श्री भागवत भगवान की जय। राधा वर कृष्ण चंद्र की जय। बाबा भगतराम साहब की जय।
पूरे कार्यक्रम को  सफल बनाने में बाबा आनंद राम सेवा समिति चकरभाटा कोरबा रायपुर के सभी सेवादारों का विशेष योगदान रहा


श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3