सरल सिंधी भाषा में श्रीमद् भागवत कथा आरंभ हुई
बाबा आनंद राम दरबार चकरभाटा में
एक दिन पहले कलश यात्रा साध संगत ने मिलकर माताओं बहनों ने बड़ी श्रद्धा से निकाली। हरि नाम का संकीर्तन करते चकरभाटा मुख्य मार्ग से होते यह यात्रा वापस आई। 22 सितंबर से भगवत कथा आरंभ हुई। प्रातः 6:00 कथा आरंभ होने से पहले ही भाग्यशाली भक्तजन पहुंच गए धीरे-धीरे संख्या बढ़ती गई पहले दिन महत्तम भागवत का वर्णन किया गया। कथा के श्रवण की अनूठी महिमा बताई गई। शिव जी कहते हैं कथा के श्रवण से मैं अमर हूं उसी तरह शुकदेव जी भी कथा श्रवण से अमर हो गए। कथा के बीच में महात्मा श्री कृष्ण दास जी ने श्री राधा कृष्ण नाम का मधुर संकीर्तन कराया और एक सुंदर भजन गाया जिसके बोल थे "संतो की महिमा अपार है बंसी वाला भी जिनका यार है"कथा विश्राम के बाद प्रभु का प्रसाद वितरित किया गया
सोशल मीडिया के माध्यम से श्रीमद् भागवत कथा का लाइव प्रसारण किया जा रहा है भक्तजन घर बैठे कथा का लाभ ले सकते हैं
श्री भागवत भगवान की जय। राधा वर कृष्ण चंद्र की जय। बाबा भगतराम साहब की जय।
पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा आनंद राम सेवा समिति चकरभाटा कोरबा रायपुर के सभी सेवादारों का विशेष योगदान रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर