वरुण साईं का 11 वा जन्म उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

वरुण साईं का 11 वा जन्म उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

वरुण साईं का 11 वा जन्म उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

वरुण साईं का 11 वा जन्म उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया


श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा के संत लाल साई  जी के बड़े पुत्र वरुण साईं जी का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया जन्म उत्सव के अवसर पर 19 सितंबर को विशाल निशुल्क मेडिकल कैंप व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 10 डॉक्टरों की टीम मुंबई से आई थी हजारों लोगों ने इस निशुल्क शिविर का लाभ लिया
20 सितंबर को श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया जिस का समापन 26 सितंबर को होगा जन्म उत्सव के अवसर पर ऐसे धार्मिक व सामाजिक कार्य भी मंदिर के द्वारा हर साल किए जाते  है

वैसे भी कहा जाता है संत परोपकारी होते हैं और संत का काम ही है लोगों का भला करना एक तरफ स्वास्थ्य शिविर  लगाकर लोगों को  रोग से मुक्त करने का कार्य कर रहे हैं दूसरी तरफ धार्मिक आयोजन कर लोगों की आत्मा को तृप्त कर रहे हैं 
कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 8:00 बजे  श्री झूलेलाल  व बाबा गुरमुखदास जी के फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई
 नागपुर के मशहूर युवा कलाकार गायक अनिरुद्ध  बत्रा के द्वारा भक्ति भरे भजन गाए 
सिंधी गीत लाड़ा  गाए उसे सुनकर भक्तजन झूम उठे नाचने लगे अपनी मधुर आवाज से सबका मन मोह लिया
झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप

चकरभाठा व बाबा गुरमुखदास महिला समिति रायपुर के संयुक्त तत्वधान में शानदार भक्ति भरे हिंदी व सिंधी  गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी इसे देखकर उपस्थित सभी भक्तजनों ने खड़े होकर तालियां बजाई वह पूरी टीम को बधाइयां दी 
ऐसी शानदार प्रस्तुति देखकर सभी लोग दंग रह गए इस परफॉर्मेंस में जो महत्वपूर्ण बात थी वह थी बरखा भाभी मां की उपस्थित वह इस ग्रुप का संचालन कर रही थी वह अपने नृत्य से सबको चकित कर दिया पहली बार मंच पर परफॉर्मेंस किया शानदार मनमोहक प्रस्तुति दी
संतलाल साई जी के द्वारा पूरी टीम को बधाइयां दी सम्मान व स्वागत किया

11:00 बजे संत लाल साई  जी बरखा भाभी मां पूज्य  माता साहेब भागवत कथा वाचक मानस पुत्री पुष्पांजलि जी के साथ वरुण साई जी ने केक काटकर 
जन्मदिन मनाया सभी लोगों को केक खिलाया व  आशीर्वाद भी लिया
भारतीय सिंधु सभा महिला विंग  की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भवनानी नगर अध्यक्ष श्रीमती कंचन मलघानी प्रदेश 
महामंत्री श्रीमती गरिमा साहनी सेवा एक नई पहल के संयोजक फाउंडेशन मेंबर श्रीमती रेखा 
आहूजा व महिला समिति के सदस्यों  के द्वारा संत लाल साई  जी व वरुण साई  जी का  शाल  पहनाकर सम्मान किया गया वरुण साईं को जन्मदिन की बधाई दी गई
साई  जी के द्वारा भी सभी अतिथियों का सम्मान किया गया 
पत्रकार फोटोग्राफर विजय दुसेजा गोविंद दुसेजा का साइन जी के द्वारा शाल पहनाकर श्रीफल भेंटकर   सम्मान किया गया
 एक बार फिर नागपुर के आए कलाकार अनिरुद्ध बत्रा ने सबको खूब हंसाया लोगों को  नचाया भी अपने भजनों व गीतों से
अंत में अरदास की गई पल्लो पाया गया विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की गई आए हुए सभी साथ संगत के लिए भगवान झूलेलाल का भंडारा का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भंडारा ग्रहण किया इस 
पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा गुरमुखदास सेवा समिति चकरभाटा बिलासपुर भाटापारा रायपुर दुर्ग भिलाई राजनद गांव गोंदिया नागपुर रायगढ़ श्री झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप
के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा


श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3