भारतीय सिंधु सभा ने किया निशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन

भारतीय सिंधु सभा ने किया निशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन

भारतीय सिंधु सभा ने किया निशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन

भारतीय सिंधु सभा ने किया निशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन

बिलासपुर .शासन द्वारा आम जनता के लिए अनेक योजनाएं जारी की गई हैं किंतु आम जनता जानकारी के अभाव में कुछ योजनाओं का पूरी तरह लाभ प्राप्त करने से वंचित रहती है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए नगर की सामाजिक संस्था भारतीय सिंधु सभा के बैनर तले पूज्य सिंधी पंचायतों के सहयोग से नगर में 4 स्थानों पर संयुक्त रुप से निशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया.ज्ञात हो कि उक्त कार्ड में  सामान्य वर्ग कार्ड धारियों के लिए गंभीर एवं सामान्य बीमारियों के लिए ₹50000 हजार तक एवं


बीपीएल कार्ड धारियों के लिए ₹500000 लाख  का फ्री इलाज का प्रावधान है. सर्व प्रथम पूज्य सिंधी पंचायत भक्त कंवर राम नगर के पंचायत भवन में नवनिर्वाचित सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष श्री पी.एन.बजाज  ने समाज के इष्टदेव भगवान श्री झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया इस अवसर पर     प्रकाश ग्वालानी, अर्जुन तिर्थार्नी, देवीदास वाधवानी, डी.डी.आहूजा, बंशीलाल पंजवानी, भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी संस्था के नगर अध्यक्ष धनराज आहूजा, पूज्य पंचायत भक्त कंवरराम नगर के अध्यक्ष हरीश भागवानी उपस्थित थे .आयोजन स्थल में सिंधी कॉलोनी, जूना बिलासपुर, हेमू नगर एवं  सरकंडा में वार्ड  पंचायतों के सामाजिक भवनों में आयोजित शिविर में  क्रमशः490 , 195, 235, 186, कुल 1106  समाज के लोगों को निशुल्क आयुष्मान कार्ड बना कर दिया


 गया.शिविर प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ कर शाम 5:00 बजे संपन्न हुई. इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने सभी शिविर स्थल जाकर सहयोग हेतु वार्ड पंचायतों के पदाधिकारियों, सदस्यों से शिविर से संबंधित चर्चा की एवं दिए गए सहयोग के लिए भरपूर प्रशंसा की. इस दौरान उक्त वार्ड पंचायतों के अध्यक्ष गण हरीश भागवानी, श्यामलाल हरियाणी, सुरेश जीवनानी ,महेश पमनानी ने अपने अपने वार्ड पंचायतों में सहयोगियों सहित पूरे समय शिविर में उपस्थित रहकर भारतीय सिंधु सभा को भरपूर सहयोग प्रदान किया .शिविर के सफल प्रयास के लिए अध्यक्ष धनराज आहूजा, 

अर्जुन तीर्थानी, किशोर गेमनानी, हरीश भागवानी, मनोहर पमनानी, रमेश लालवानी, शंकर मनचंदा , राम सुखीजा, जगदीश जज्ञासी, मोहन जेसवानी, भरत आडवानी, नानक खटूजा, प्रताप आईलानी, दिलीप घनश्यानी, अजय टहिल्यानी, संतोष बुधवानी, राम लालचंदानी श्रीचंद दयालानी, हरगुन कारडा, मोहनलाल मोटवानी, विनोद रायकेश, नंदलाल पोपटानी, हरीश कोडवानी ,अमर चावला, हरीश मोटवानी, हुंदराज जेसवानी ,नंदलाल लाहोरानी, रमेश मेहरचंदानी, अमर चावला, अमर पमनानी, नवीन जाधवानी महिला विंग की अध्यक्ष कंचन मलघानी, सोनी बहरानी, कंचन जेसवानी के अलावा समिति के सदस्यों एवं वार्ड पंचायतों के सदस्यों का सहयोग रहा.

श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3