छत्तीसगढ की राजधानी में प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरुकता अभियान की प्रथम प्रांत बैठक संपन्न हुवा।
छत्तीसगढ की राजधानी में प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरुकता अभियान की प्रथम प्रांत बैठक संपन्न हुवा।
प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान की कल प्रथम प्रदेश कार्यसमिती की बैठक रायपुर में सपंन्न हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनित कौशिक , चेयरमैन सीमा कौशिक , राष्ट्रीय महासचिव सच्चिदानंद उपासने , दुर्ग सांसद विजय बघेल सहित राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम शामिल हुवे। इस कार्यक्रम में प्रदेश पदाधिकारी , सभाग एवम सभी मोर्चा प्रकोष्ट एवं जिला के अध्यक्ष व महामंत्री शामिल थे कार्यसमिती के प्रथम चरण में समस्त कार्यकर्ता के जीवन परिचय सम्मेलन के पश्चात प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के तहत देशभर में चल रहे योजनाओं की जानकारी देते हुवे उन्होंने छत्तीसगढ में किस प्रकार से जनता के बीच जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं को प्रचार प्रसार करना है इसे लेकर प्रशिक्षण भी दिया गया।
जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय महासचिव सच्चिदानंद उपासने ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपना पूरा जोर लगा कर और केंद्र की योजना का नाम बदलकर अथवा छुपाकर केंद्र की योजनाओं से छत्तीसगढ़ की जनता को वंचित करने का कुचक्र चला रखा है हम संकल्पित हैं जो प्रधानमंत्री योजना है उसे हमारी टीम पूरा प्रदेश की जनता के बीच जाकर उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने हर संभव प्रयास करेगी प्रदेश में कई ऐसे लोग हैं जिन्हें प्रधानमंत्री योजना की जानकारी नहीं है जो इन योजनाओं से वंचित है ऐसे लोगों को भी केन्द्रीय योजना तक पहुंचाना ही हमारा दायित्व है। प्रदेश में लगातार प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान की टीम शिविर के माध्यम से लोगों को लोन रोजगार धानमंत्री योजना के तहत पेंशन शिक्षा सहित पीएम मोदी की 207 योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को दिलाने का संकल्प लिया है।
दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा संगठन में शक्ति है इस तर्ज पर यह संगठन को भी काम करना है और नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करना है प्रधानमंत्री जागरूकता अभियान पीएम बल पर के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित कौशिक ने कहा कि आजादी के बाद भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले सके ऐसे लोग तक हमारी संगठन पहुंचेगी और उनका हर संभव लाभ पहुंचाने का मदद करेगी कौशिक ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को पहुंचाना हमारे लक्ष्य है एवं धैर्य है छोटे छोटे व्यापारियों के लिए कभी किसी प्रधानमंत्री ने नहीं सोचा किंतु छोटे व्यापारियों के उत्थान के लिए बिना गारंटी के लोन की व्यवस्था मानी प्रधानमंत्री जी के मुद्रा लोन से संभव हो सका है प्रधानमंत्री तब के लिए सोच रहे है। उनके समस्त योजनाओं को हमारी संगठन घर-घर तक पहुँचायेंगे।
समापन सत्र में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि बहुत ही हर्ष का विषय है कि केंद्रीय योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के लिए इस संगठन का गठन हुआ है क्योंकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार केंद्र की योजनाओं को हर संभव दबाने की कोशिश करती है जिसको जन - जन तक पहुंचाने के लिए एक हाथ हमारा भी होना चाहिए था जो इस संगठन के माध्यम से पूरा होगा।