साधु वासवानी मिशन पुणे,के तत्वाधान में बिलासपुर सेंटर की तरफ से गरीब परिवारों को मिला भोजन जरूरतमंद लोगों को मिला राशन

साधु वासवानी मिशन पुणे,के तत्वाधान में बिलासपुर सेंटर की तरफ से गरीब परिवारों को मिला भोजन जरूरतमंद लोगों को मिला राशन

साधु वासवानी मिशन पुणे,के तत्वाधान में बिलासपुर सेंटर की तरफ से  गरीब परिवारों को मिला भोजन जरूरतमंद लोगों को मिला राशन

साधु वासवानी मिशन पुणे,के तत्वाधान में बिलासपुर सेंटर की तरफ से  गरीब परिवारों को मिला भोजन जरूरतमंद लोगों को मिला राशन


बिलासपुर में रामा वैली स्थित कलवानी परिवार सिंधी कॉलोनी स्थित पंजवानी परिवार द्वारा कई सालों से सेवा के क्षेत्र में अपना सराहनीय   योगदान दे रहे हैं
सपना कलवानी  ने बताया कि
हमारा परिवार साधु वासवानी मिशन पुणे  से जुड़ा हुआ है
मेरे ससुर जी स्वर्गीय श्री दयाराम कलवानी सवंत्रता  संग्राम सेनानी राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित थे वे 
हमेशा गरीबों को जरूरतमंदों की सेवा करते थे उन्हीं के दिखाए हुए मार्ग पर चलकर इस सेवा को निरंतर जारी है वह हमारे दादा जशन वासवानी जी का भी यही कहना था मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा है इन्हीं बातों को अमल करते हुए साधु वासवानी मिशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कलवानी संस्थापक डॉ रमेश कलवानी फाउंडर मेंबर नानकराम पंजवानी चित्रा पंजवानी सपना कलवानी
के द्वारा सेवा कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है और निर्तर  किया जा रहा है

साधु वासवानी  मिशन पुणे
के तत्वाधान में बिलासपुर सेंटर  द्वारा मंथली सेवा के रूप में जरूरत मंदो को  भोजन के पैकेट तथा फल वितरित किये गये।
सेवा के लिये इस बार बिलासपुर रेलवे स्टेशन छेत्र को चुना गया।
11 जरूत मंद परिवारों को मासिक सूखे राशन के थैले दे कर  सेवा की गयी।
 नर सेवा ही नारायण सेवा है को चरितार्थ करता हुआ यह सेवा कार्य सर्वत्र सराहनीय है।
कोरोना काल में भी यह सेवा निर्बाध रूप से चल रही है।
संस्था और संस्था के सदस्य बधाई के पात्र है 
 
श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3