मिशन 2023 के तहत बालोद जिले में देश प्रदेश के नेतृत्व पहुचेंगे बालोद छत्तीसगढ़ युकां का प्रदेश भर में विधानसभा युवा संकल्प शिविर , बालोद जिले में 23 को
मिशन 2023 के तहत बालोद जिले में देश प्रदेश के नेतृत्व पहुचेंगे बालोद छत्तीसगढ़ युकां का प्रदेश भर में विधानसभा युवा संकल्प शिविर , बालोद जिले में 23 को
छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा प्रत्येक विधानसभा में आगामी 2023 विधानसभा चुनावों हेतु युवाओं में जोश भरने , विधानसभा स्तरीय युवा संकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
इसी के तहत प्रदेशाध्यक्ष कोको पाढ़ी जी , युकां प्रदेश प्रभारी संतोष कोलकुंडा जी , सह प्रभारी एकता ठाकुर जी , राष्ट्रीय प्रवक्ता एवम संभाग प्रभारी सुबोध हरितवाल,प्रदेश महामंत्री अशरफ हुसैन, सुनील आहूजा, राजिक ख़ान, गोपाल दुबे, की उपस्थिति में बालोद जिले के 2 विधानसभा में होगा युवा संकल्प शिविर का आयोजन ।
जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े के नेतृत्व में होने वाले इन शिविर आयोजन में पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में प्रदेश के संगठन मुख्या युवाओं में जोश भरने के साथ ही बूथ मैनेजमेंट एवम 10 यूथ प्रत्येक बूथ की तैयारी का आग़ाज़ करेंगे ।