*सक्षम के द्वारा सक्षम-एक नई उड़ान के तहत प्रदेश भर के 58 दिव्यांगजनों को निःशुल्क ई-साइकिल वितरण किया गया*

*सक्षम के द्वारा सक्षम-एक नई उड़ान के तहत प्रदेश भर के 58 दिव्यांगजनों को निःशुल्क ई-साइकिल वितरण किया गया*

*सक्षम के द्वारा सक्षम-एक नई उड़ान के तहत प्रदेश भर के 58 दिव्यांगजनों को निःशुल्क ई-साइकिल वितरण किया गया*
*सक्षम के द्वारा सक्षम-एक नई उड़ान के तहत प्रदेश भर के 58 दिव्यांगजनों को निःशुल्क ई-साइकिल वितरण किया गया*
*_(दिव्यांगजन समाज के अभिन्न अंग, समावेशी समाज का निर्माण से ही समाज का सर्वांगिण विकास संभव - भुवनेश यादव)_*

बलोदा बाजार/कोरबा । सक्षम - समदृष्टि क्षमताविकास एवं अनुसंधान मण्डल के द्वारा आज छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में निवासरत दिव्यांगजनों को श्रीराम मंदीर, बाल्मीकी सभागृह, रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में ई साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में समाज कल्याण विभाग के सचिव एवं आयुक्त राज्य दिव्यांगजन भुवनेश यादव, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधिक्षक गरियाबंद देवव्रत सिरमौर, अपर कलेक्टर रायपुर उज्जवल पोडवाल उपस्थित रहें। सर्व प्रथम उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके पश्चात संगठन मंत्र का गायन किया गया। उपस्थित अतिथियों का स्वागत सक्षम के द्वारा प्रतिक चिन्ह भेंट करके किया गया। सक्षम मध्य भारत के सचिव रविन्द्र
 कोपरगावकर द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि सक्षम संघ का एक अनुसांगिक संगठन है जो दिव्यांगता के समस्त 21 प्रकारों के लिए कार्य करती है। अगस्त में एल्टस के रेणुका जी से चर्चा और कुछ बैठकों के बाद सक्षम एवं एल्टस के मध्यम ओएमयू साईन किया गया। जिसमें देश भर के दिव्यांगजनों को 308 ई-साइकिल वितरण का योजना बनाया गया जिसकी कुल लागत 3 करोड़ 40 लाख के आसपास है। ई-साइकल वितरण दिव्यांगजनों को स्वावलंबी बनाने का एक प्रसास है। विगत दिनों भोपाल में 15 ई साइकल वितरण किया गया जिसमें से अब 10 दिव्यांगजन जोमेटो के साथ काम करके अपना जीवन निर्वहन कर रहें हैं। सक्षम के द्वारा सबसे ज्यादा 58 ई साईकल का वितरण छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित समाज कल्याण विभाग के सचिव एवं आयुक्त राज्य दिव्यांजन भुवनेश यादव जी द्वारा अपने उद्बोधन कहा गया की समाज कल्याण विभाग द्वारा विगत दो वर्षों में 6 लाख दिव्यांगों का चिन्हांकन किया गया, 2.65 लाख यूडीआईडी कार्ड जारी किये गये। स्वावलंबन पोर्टन के माध्यम से वर्तमान में छग के 1 लाख 67 हजार दिव्यांगजनों को पेंशन प्रदान किया जा रहा है। विगत दिनों 10,000 दिव्यांजनों को कृत्रिम अंग प्रदान करने का कार्य चल रहा है। विविध माडर्न उपकरणों के लिए 5 करोड का प्रावधान किया गया है। दिव्यांगजनों को शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में विशेष सहयोग के लिए छात्रवृत्ति के साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा स्व रोजगार हेतु प्रशिक्षण एवं न्यूनतम ब्याज पर लोन उपलब्ध करवाया जा रहा है। बहुत से योजनाओं के माध्यम से दिव्यांगों को सक्षम बनाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रत्येक दिव्यांग समाज के अभिन्न अंग है उनके सहयोग के बीना समाज का विकास नहीं का सकता है। हम सभी को मिलकर समावेशी समाज के निर्माण के लिए हर संभव प्रयास करना होगा। गरियाबंद पुलिस अधिक्षक देवव्रत सिरमौर जी द्वारा कहा गया कि अब कोई भी अक्षम नहीं रहेगा, सक्षम के सहयोग और साथ से हर व्यक्ति अब सक्षम होगा। वर्तमान समय मशीनों पर आधारित है, कोई भी व्यक्ति बीना मशीनरी के अपने कार्य संपादित नहीं कर सकता। दिव्यांग के रूप में जन्म लेने वाले स्टीफंस हाकिंस ने 21 साल के उम्र में मशीनरी का उपयोग कर विश्व के सबसे प्रसिद्ध वैज्ञानिक के रूप में अपना एक विशेष स्थान बनाया। रायपुर के अपर कलेक्टर उज्जवल पौडवाल जी ने कहा दिव्यांग मतलब दिव्यगुणों से महाहित होता है। उन्होनें विभिन्न उदाहरणों शीतला देवी, सुधा चन्द्रन, अरूणिमा सिन्हा, रविन्द्र जैन आदि के माध्यम से बताया कि ये वे लोग है जो सामान्य न होकर विशिष्ट गुणों के साथ जन्म लिए और दिव्यांग होते हुए समाज में अपना विशिष्ट स्थान प्राप्त किये। सक्षम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र शुक्ला जी द्वारा छ.ग. सक्षम के माध्यम से 58 ई साइकल वितरण हेतु प्राप्त होना इसे एक बड़ी सफलता बताया। उन्होनें इसके लिए एल्टस को धन्यवाद ज्ञापन किया साथ ही छ.ग. प्रदेश के समस्त टीम को बधाई दिया जिन्होनें इतने कम समय मंे कड़ी मेहनत एवं प्रयास से प्रदेश भर के कोने कोने से जरूरमंद दिव्यांगों तक पहुंचकर उन्हें आज इस कार्यक्रम में लाने में सफलता हासिल किये। एल्टस से राधाचरण गुप्ता जी द्वारा कहा गया कि हम बहुत ही आशान्वित है कि सक्षम जैसे राष्ट्रीय संगठन के सहयोग से हम देश भर में 308 ई साईकल का वितरण कर रहें है छ.ग. में आज 58 साइकल जरूरतमंद दिव्यांगों को हस्तांतरित किया जायेगा। दिव्यांगजन इससे अपने पैरों में खड़े होगें वे न केवल अपना अपित अपने परिवार और समाज के लिए एक आधार स्तंभ बनेंगें। सक्षम प्रान्त सचिव अनुप पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को आभार व्यक्त किया गया कि उन्होनें अपना समय इस पुनित कार्य हेतु प्रदान किया। उद्बोधन के पश्चात प्रदेश भर से आये हुए अस्थि बाधित दिव्यांगजनों को अतिथियों के हाथों से ई-साईकल का चाबी, हेलमेट और इन्य सहायक उपकरण प्रदान किया गया। एल्टस एवं सक्षम के तकनीकी टीम द्वारा सभी ई-साइकल प्राप्त करने वाले दिव्यांगजनों को साईकल के उपयोग एवं फिचर्स आदि के बारे में जानकारी प्रदान किया गया। ई-साइकल प्राप्त करने के पश्चात सभी दिव्यांगजनों ने सक्षम एव एल्टस का आभार व्यक्त किया एवं रैली के रूप में राममंदीर के भ्रमण किया गया। कार्यक्रम का संचालन ई साइकल वितरण के संयोजक सतीश राजवाड़े जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सक्षम के पदाधिकारी एवं दिव्यांगजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहें। कोरबा जिला से चार और बलोदा बाजार जिला से छह दिव्यांगजनो को भी ई साइकल प्रदान किया गया। कोरबा से उक्त कार्यक्रम में जिला प्रभारी और प्रदेश सह सचिव दीदी अंजलि चावड़ा, प्रांतीय महिला प्रकोष्ट प्रमुख पद्मा शर्मा, जिला सचिव् लोकनाथ सेन, जिला सह सचिव ज्ञान दास महंत, जिला क्रीड़ा प्रमुख ओम्कारेश्वर सोनवानी आदि सम्मिलित् हुए।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3