*शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में बाल विवाह रोकथाम को लेकर जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित*

*शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में बाल विवाह रोकथाम को लेकर जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित*

 *शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में बाल विवाह रोकथाम को लेकर जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित*
प्रेस विज्ञप्ति
 *शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में बाल विवाह रोकथाम को लेकर जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित* 
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में विद्यार्थियों को बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराने तथा इसे रोकने के उद्देश्य से जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सही उम्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षित भविष्य के प्रति समझ विकसित करना था।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती फूलकुमारी कुर्रे तथा विद्यालय के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को बाल विवाह से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक नुकसान के बारे में सरल भाषा में जानकारी दी गई तथा सभी विद्यार्थियों ने बाल विवाह न करने और न होने देने की शपथ ली। प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि
“बाल विवाह समाज की एक गंभीर कुरीति है, जो बच्चों के भविष्य को अंधकारमय बना देती है। शिक्षा ही वह माध्यम है, जिससे हम बच्चों को सशक्त बनाकर इस कुप्रथा को जड़ से समाप्त कर सकते हैं। विद्यार्थियों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए और समाज में भी इसके प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए।” कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षकगण संगम कुमार मन्नाडे, श्रीमती भारती तांती एवं मानसी की सक्रिय सहभागिता रही। सभी शिक्षकों ने मिलकर विद्यार्थियों को सामाजिक जिम्मेदारियों का महत्व समझाया और उन्हें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार द्वारा बाल विवाह के विरुद्ध निरंतर जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया गया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3