*रश्मि वर्मा अपने सुपुत्र आयुष वर्मा के जन्मदिन के अवसर में बांटे मिठाई और फल*
खरोरा 10 जनवरी 2025 - रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा एवं शाला प्रबंधन समिति सदस्य रश्मि वर्मा ने अपने सुपुत्र आयुष वर्मा के जन्मदिन के अवसर पर समाजसेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उन्होंने पीएम भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी–अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय खरोरा में अध्ययनरत प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाओं के सभी बच्चों को मिठाई एवं केला वितरण कर खुशियां बांटीं।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। विद्यालय परिवार ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया। रश्मि वर्मा ने कहा कि बच्चों के साथ खुशियां साझा करना ही जन्मदिन मनाने का सबसे अच्छा तरीका है।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य रजनी मिंज, व शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ने अपने उद्बोधन में इस सराहनीय पहल के लिए रश्मि वर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक एवं मानवीय कार्यों से बच्चों में सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास एवं खुशियों का संचार होता है, जो उनके सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। ऐसे आयोजनों से समाज में सेवा और संवेदनशीलता की भावना भी मजबूत होती है।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण संगीता नायक, रीतारानी वर्मा, चमेली खरे, जयंती साहू, मोंगरा साहू, नीतू यादव, प्रिया संघवी, बिजेश्वरी महिलांगे, जगदेव सिंह बंजारे, योगेंद्र त्रिपाठी, गीतांजली पान, शिवांगी निषाद, सेवानिवृत्त व्याख्याता डोमार सिंह यादव, अनिल कुमार कुर्रे, अरविंद नायक, कल्याणी साहू, नीलम वर्मा, निकिता वर्मा, यतिराम कन्नौजे, यश अमलानी, कविता देवांगन, कृतिका वर्मा, योगिता देवांगन, पावेत्री साहू, लुकेश्वर उईके, आकाश परिहार, पावस पटेल, विक्रम कुमार, अनिल कुमार, जास्मि जोश, एवं समस्त अंग्रेजी माध्यम स्टॉफ व शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गुरदीप सिंह छाबड़ा, एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर