*भाजपा शहर मंडल बालोद के बूथ क्रमांक-28 में SIR बैठक संपन्न...*
बालोद | 4 जनवरी 2026
भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल बालोद के बूथ क्रमांक-28, पाण्डेपारा में आज SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) विषय पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री कृष्णकांत पवार जी उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत भारत माता, भाजपा के पितृपुरुष पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्पमाल्य अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर बूथ कार्यकर्ताओं द्वारा श्री पवार जी का गुलदस्ता भेंट कर, गुलाल लगाकर एवं भाजपा गमछा पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया।
अपने उदबोधन में श्री कृष्णकांत पवार जी ने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण पर जोर देते हुए बताया कि 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नव मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु फॉर्म क्रमांक-06, दिवंगत अथवा क्षेत्र से बाहर रह रहे मतदाताओं के नाम हटाने के लिए फॉर्म क्रमांक-07 तथा मतदाता सूची में नाम अथवा अन्य विवरणों में त्रुटि सुधार हेतु फॉर्म क्रमांक-08 भरे जाने की प्रक्रिया अपनाई जा सकती है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने हेतु सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व भाजपा जिला मंत्री शरद ठाकुर, निशा योगी (भाजपा जिला मंत्री बालोद), भाजपा शहर मंडल महामंत्री नरेंद्र सोनवानी, शेखर वर्मा (भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी), बूथ अध्यक्ष हरीश दुबे, बूथ सचिव राजेश देवांगन, मान्या योगी, शौर्य योगी, देवनारायण यादव, घनश्याम यादव, चमेली साहू सहित बूथ के वरिष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।