बेमेतरा:- कोबिया में तीन दिवसीय मानव जागृति चेतन सतनाम संस्कार समारोह संपन्न
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक दीपेश साहू
मेघू राणा बेमेतरा :- बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र के कोबिया वार्ड में परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के पावन अवसर पर मानव जागृति चेतन सतनाम सतग्रन्थ समिति के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के समापन समारोह में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
समारोह के दौरान प्रवचनकर्ता आयुष्मान श्री रामविलास कुटे जी के श्रीमुख से बाबा गुरु घासीदास जी के जीवन दर्शन, सतनाम के संदेश, सामाजिक समरसता, सत्य, अहिंसा और मानव कल्याण पर आधारित प्रेरणादायी प्रवचन का श्रवण उपस्थित श्रद्धालुओं ने किया। प्रवचनों के माध्यम से बाबा जी के आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश दिया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी ने समाज को सत्य, समानता और मानवता का मार्ग दिखाया। उनका सतनाम संदेश आज भी सामाजिक एकता, भाईचारे और सद्भाव के लिए प्रासंगिक है। विधायक साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सामाजिक ताने-बाने में सतनामी समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और राज्य सरकार समाज के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष युगल देवांगन, राजू देवांगन, डॉ विनय साहू, संदीप यादव, गोलू कोसले, साधे लाल बघेल सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। साथ ही बड़ी संख्या में सतनामी समाज के सदस्य, सामाजिक गण एवं ग्रामवासी समारोह में शामिल हुए।कार्यक्रम का समापन बाबा गुरु घासीदास जी के जयकारों एवं सतनाम संदेश के साथ हुआ।