राष्ट्रीय युवा दिवस पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने वृद्धाश्रम में बांटे कंबल
डौंडीलोहारा/बालोद:
स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती एवं "राष्ट्रीय युवा दिवस" के गरिमामयी अवसर पर, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के अंतर्गत शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा एक अनुकरणीय पहल की गई।
'एडॉप्ट अ सीनियर सिटीजन केयर होम' कार्यक्रम के अंतर्गत, महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी श्री पुरुषोत्तम भुआर्य के नेतृत्व में स्वयंसेवकों और स्टाफ सदस्यों ने बालोद स्थित 'सुख आश्रय' वृद्धाश्रम का भ्रमण किया। इस दौरान कड़ाके की ठंड को देखते हुए बुजुर्गों को डबल बेड कंबल वितरित किए गए।
समाज सेवा ही मुख्य लक्ष्य:
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्री पुरुषोत्तम भुआर्य ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल उद्देश्य "स्वयं से पहले सेवा" है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की इकाई द्वारा समय-समय पर समाज सेवा और जन-जागरूकता से संबंधित विभिन्न अभियान चलाए जाते हैं, ताकि युवाओं में संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित हो सके।
उपस्थिति:
कंबल वितरण के इस सेवा कार्य में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री प्रदीप कुमार खरे, डॉ. ईश्वर लाल खरे, डॉ. इलेश चंद्राकर सहित एनएसएस के उत्साही स्वयंसेवक उपस्थित रहे। वृद्धाश्रम के बुजुर्गों ने युवाओं के इस प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।
प्रमुख बिंदु (Highlight Box):
अवसर: स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस।
अभियान: 'एडॉप्ट अ सीनियर सिटीजन केयर होम'।
स्थान: सुख आश्रय वृद्धाश्रम, बालोद।
आयोजक: एनएसएस इकाई, शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा।