*सड़क पर जिम्मेदार व्यवहार से सबकी सुरक्षा संभव — बीके रुखमणी दीदी*

*सड़क पर जिम्मेदार व्यवहार से सबकी सुरक्षा संभव — बीके रुखमणी दीदी*

*सड़क पर जिम्मेदार व्यवहार से सबकी सुरक्षा संभव — बीके रुखमणी दीदी*
प्रेस विज्ञप्ति
*सड़क पर जिम्मेदार व्यवहार से सबकी सुरक्षा संभव — बीके रुखमणी दीदी*
14 जनवरी 2026 रतनपुर। सड़क दुर्घटनाएँ केवल ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से नहीं होतीं, बल्कि इसके पीछे मन की अस्थिरता, अधैर्य और असावधानी भी एक बड़ा कारण है। जब मन शांत और एकाग्र होता है, तभी व्यक्ति सही निर्णय ले पाता है। सड़क पर जिम्मेदार व्यवहार अपनाकर ही स्वयं के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। यातायात नियमों के पालन के साथ मानसिक संयम, सजगता और धैर्य को अपने दैनिक जीवन में अपनाना आवश्यक है। 
सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर रतनपुर स्थित शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी इंग्लिश माध्यमिक विद्यालय में ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रह्माकुमारीज़ की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके रुखमणी दीदी ने कहा। दीदी ने आगे बताया कि गुस्सा, जल्दबाज़ी, तनाव और मोबाइल फोन का अत्यधिक उपयोग सड़क पर गंभीर जोखिम पैदा करता है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे वाहन चलाते समय या सड़क पार करते समय पूर्ण ध्यान रखें और यातायात नियमों का पालन केवल डर से नहीं, बल्कि जिम्मेदारी की भावना से करें। 
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व, यातायात संकेतों की पहचान, ज़ेब्रा क्रॉसिंग का सही उपयोग, सड़क पर अनुशासित व्यवहार तथा आपात स्थिति में सही प्रतिक्रिया देने के तरीकों की जानकारी दी गई। बताया कि छोटी-छोटी सावधानियाँ बड़े हादसों को रोक सकती हैं।
बीके रुखमणी दीदी ने बताया कि राजयोग ध्यान से मन शांत होता है, एकाग्रता बढ़ती है और व्यक्ति अपने कार्यों के प्रति सजग रहता है। उन्होंने कहा कि मानसिक संतुलन ही सुरक्षित जीवन की कुंजी है और यही संतुलन सड़क सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के नैतिक एवं व्यवहारिक कार्यक्रम विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक सोच और सामाजिक जिम्मेदारी को मजबूत करते हैं। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की।
ईश्वरीय सेवा में,
बीके संतोषी 
रतनपुर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3