*ग्राम छतौद में भव्य दो दिवसीय जस गीत एवं झांकी प्रतियोगिता संपन्न, 12 जस मंडलियों ने बिखेरा लोकसंस्कृति का रंग*
प्रेस विज्ञप्ति
*ग्राम छतौद में भव्य दो दिवसीय जस गीत एवं झांकी प्रतियोगिता संपन्न, 12 जस मंडलियों ने बिखेरा लोकसंस्कृति का रंग*
ग्राम छतौद में दो दिवसीय जस गीत एवं झांकी प्रतियोगिता का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में कुल 12 जस गीत मंडलियों एवं 4 झांकी दलों ने भाग लेकर छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोकसंस्कृति, भक्ति और परंपरा का मनमोहक प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता को देखने ग्राम सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। निर्णायकों के निर्णयानुसार जस गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री महतारी जस सेवा समिति, लाहौर ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान मईया के दीवाना श्री भुवनेश्वरी जस परिवार, ढाबाडीह मटिया, तृतीय स्थान जय मां दुर्गा महिला ज्योति कलश जस बघवा परिवार, तरकोरी धमधा, चतुर्थ स्थान जय मां काली सेवा समिति, चरौदा पलारी तथा पंचम स्थान मां की महिमा बालिका जस बघवा परिवार, सीताडबरी दुर्ग ने हासिल किया।
विशेष श्रेणियों में विशेष वेशभूषा का पुरस्कार सीताडबरी को, वादन में तेंदुआ रायपुर को, गायन में दुर्गा नगर रायपुर को, कोरस में तरकोरी को तथा अनुशासन में बम्हनी पलारी को सम्मानित किया गया।
झांकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री हरी जस झांकी परिवार, मोहतरा बलौदा बाजार, द्वितीय स्थान जय अंबे जस झांकी परिवार, मोहरेंगा रायपुर, तृतीय स्थान जय महामाया नवदुर्गा जस झांकी परिवार, सकरी हथबंद तथा चतुर्थ स्थान जय महामाया शीतला जस झांकी परिवार, हिरमी ने प्राप्त किया।
झांकी के विशेष पुरस्कारों में श्रेष्ठ गायक मोहतरा बलौदा बाजार, श्रेष्ठ दुर्गा पात्र मोहरेंगा, श्रेष्ठ रक्षा पात्र मोहरेंगा, श्रेष्ठ वेशभूषा हिरमी तथा श्रेष्ठ वादन संकरी को प्रदान किया गया।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डॉ. तोरण लाल वर्मा, भगवती प्रसाद वर्मा, यशवंत कुमार वैष्णव, गणेश राम साहू एवं केदारनाथ वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन उद्घोषक एस. डी. वैष्णव द्वारा किया गया। आयोजन में टाकेश्वर साहू, डॉ. जागेश्वर साहू, नंदलाल साहू, रमेश कुमार साहू का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में श्रीमती स्वाति वर्मा (जिला पंचायत सदस्य), देवव्रत वर्मा (जनपद सदस्य), ओमप्रकाश ध्रुव (सरपंच, छतौद) सहित समस्त ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा। उक्त जानकारी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के शिक्षक धीरेंद्र कुमार वर्मा के द्वारा दी गई l