*शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भरुवाडीह कला में भव्य आनंद मेला, छड़िया विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण*
प्रेस विज्ञप्ति
*शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भरुवाडीह कला में भव्य आनंद मेला, छड़िया विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण*
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भरुवाडीह कला में आज भव्य आनंद मेला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल लगाई गईं, जिसने पूरे विद्यालय परिसर को उत्सवमय बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद दास, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी एल. के. जाहिरे, विशिष्ट अतिथि विकासखंड स्त्रोत समन्वयक देवेंद्र सिंह ठाकुर, विद्यालय के प्रधान पाठक दिनेश कुमार वर्मा, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष भगत निषाद एवं ग्राम पंचायत भरुवाडीह कला की सरपंच श्रीमती चित्ररेखा सेतकुमार बंजारे के द्वारा सरस्वती माता की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। छड़िया विद्यालय के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा एवं शिक्षक तारकेश्वर कुमार धीवर ने संयुक्त रूप से बताया कि भरुवाडीह कला का यह विद्यालय, जो 365 दिन संचालित होने वाला एक अनोखा स्कूल है, विद्यार्थियों के लि प्रेरणास्रोत है। विद्यालय की हरियाली, उत्कृष्ट व्यवस्था एवं साज-सज्जा को देखकर विद्यार्थी अत्यंत अभिभूत हुए, जिससे उन्हें नई प्रेरणा एवं व्यवहारिक सीख मिली।
विद्यालय के प्रधान पाठक दिनेश कुमार वर्मा ने बताया कि आनंद मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों में व्यवहारिक ज्ञान का विकास करना है, ताकि वे भविष्य में इन अनुभवों का लाभ उठा सकें। कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरुवाडीह खुर्द के प्रधान पाठक श्रीमती कुमारी देवांगन एवं शिक्षिका श्रीमती शैल कुमारी वर्मा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा विशेष परिधान में मड़ई नृत्य की प्रस्तुति दी गई, जो कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रही।
इस आयोजन में प्राथमिक विद्यालय भरुवाडीह कला की प्रधान पाठक श्रीमती चित्ररेखा वर्मा, शिक्षकगण पी. आर. वर्मा, श्रीमती ज्योति वर्मा, तथा माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक कृष्ण कुमार वर्मा का सक्रिय सहयोग रहा। साथ ही संकुल समन्वयक नेमचंद धीवर एवं हिमांचल चौबे का विशेष योगदान भी सराहनीय रहा।
आनंद मेले में ग्राम पंचायत भरुवाडीह कला के ग्रामवासियों ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई, जिससे यह आयोजन एक सामूहिक उत्सव का रूप ले सका।