*मुड़पार में साहू समाज की वार्षिक समीक्षा बैठक संपन्न*

*मुड़पार में साहू समाज की वार्षिक समीक्षा बैठक संपन्न*

*मुड़पार में साहू समाज की वार्षिक समीक्षा बैठक संपन्न*
*मुड़पार में साहू समाज की वार्षिक समीक्षा बैठक संपन्न*
खरोरा — ग्रामीण मुड़पार में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छेरछेरा पूर्णिमा एवं नववर्ष के पावन अवसर पर साहू समाज की वार्षिक समीक्षा बैठक का आयोजन परंपरागत रूप से किया गया। बैठक में समाज की आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया तथा वर्षभर की सामाजिक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ भक्त माता कर्मा की आरती एवं श्रीफल (नारियल) फोड़कर विधिवत रूप से किया गया। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष जगन्नाथ साहू ने की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुंदरलाल साहू, सचिव दुखहरन साहू, कोषाध्यक्ष दाऊलाल साहू सहित समाज के वरिष्ठ नागरिक लेटलूराम साहू, तिहारूराम साहू, बाबूलाल साहू, रामनाथ साहू, हीराराम साहू, डोमार साहू, दिगेश्वर साहू सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इसके साथ ही भूतपूर्व उपसरपंच यशकुमार साहू, समाज के वरिष्ठ डोमार साहू, अश्वनी साहू, रामलाल साहू एवं युवा प्रकोष्ठ के सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए। बैठक शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के सैकड़ों महिला-पुरुषों की उपस्थिति रही। आयोजन के दौरान समाज की एकता, परंपरा एवं सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखने का संदेश दिया गया।
अंत में उपस्थितजनों ने “जय भामाशाह, जय राजिम माता, जय कर्मा माता” के जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3