प्रेस विज्ञप्ति
12/01/2026
ग्राम खौना में सदस्यता अभियान आयोजित, युवाओं ने बढ़-चढ़कर ली भागीदारी
धरसीवां खड़ के अंतर्गत ग्राम खौना में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना एवं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी द्वारा संयुक्त रूप से सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के दौरान ग्राम के युवाओं ने संगठन की विचारधारा से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में सदस्यता ग्रहण की।
अभियान के अंतर्गत ग्राम खौना से 25 युवाओं ने छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना एवं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की सदस्यता ली। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया समाज पर हो रहे शोषण के खिलाफ संगठित होकर आवाज बुलंद करना रहा।
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने वर्तमान परिस्थितियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष करने वाला छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना एवं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी एकमात्र ऐसा संगठन है, जो निस्वार्थ भाव से छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़िया और छत्तीसगढ़ियावाद की बात करते हुए आम जनता की समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर संघर्षरत है।
सदस्यता अभियान के दौरान यह भी चर्चा की गई कि छत्तीसगढ़ राज्य बने 25 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं,लेकिन जिस प्रकार के सुधार और विकास की अपेक्षा थी, वह आज तक पूर्ण रूप से साकार नहीं हो पाया है। इसी कारण संगठन जनजागरूकता और संघर्ष के माध्यम से अधिकारों की लड़ाई को आगे बढ़ा रहा है।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना एवं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला पदाधिकारी, खड़ स्तर के पदाधिकारी तथा आसपास के क्षेत्रों से आए सेनानीगण उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर छत्तीसगढ़िया अस्मिता, अधिकार और स्वाभिमान की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करने का संकल्प लिया।
उल्लेखनीय है कि सदस्यता अभियान पूरे रायपुर ग्रामीण क्षेत्र में लगातार चल रहा है। वर्तमान में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल एवं छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय यादव जेल में हैं, इसके बावजूद छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियावाद की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। पार्टी एवं संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, जो किसी भी परिस्थिति में रुकने वाला नहीं है।