प्रेस विज्ञप्ति
20-01-2026
जिला भाजपा कार्यालय,बालोद
कांग्रेस के छुटभैये नेता की ओछी हरकतों का भाजपा देगी करारा जवाब
युवा कांग्रेस के एक छुटभैये नेता द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री चेमन देशमुख के विरुद्ध की गई अत्यंत अमर्यादित, अपमानजनक एवं आपत्तिजनक पोस्ट की भाजपा जिला बालोद तीव्र भर्त्सना करती है।
उनके द्वारा जारी इस पोस्ट से स्पष्ट हो चुका है कि कांग्रेस एवं उसकी युवा इकाई के कार्यकर्त्ता राजनीतिक हताशा में अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है। जनाधार समाप्त होने के बाद कांग्रेस के तथाकथित युवा नेता सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए स्तरहीन भाषा और चरित्रहनन जैसी घृणित राजनीति पर उतर आए हैं। यह पोस्ट न केवल भाजपा जिलाध्यक्ष की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने का प्रयास है, बल्कि यह पूरे समाज की राजनीतिक संस्कृति को प्रदूषित करने वाली कृत्य है।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री चेमन देशमुख एक जनप्रिय, कर्मठ एवं बेदाग छवि वाले नेता हैं। उनकी बढ़ती लोकप्रियता और संगठनात्मक मजबूती से घबराकर कांग्रेस के नेता इस प्रकार के अनैतिक हथकंडे अपना रहे हैं, जो उनकी बौखलाहट को उजागर करता है।
भाजपा स्पष्ट चेतावनी देती है कि उक्त व्यक्ति द्वारा भाजपा या किसी भाजपा नेता के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी/ सोशल मीडिया पर अमर्यादित पोस्ट या अमर्यादित बयानबाज़ी बंद नहीं की गई, तो भाजपा कानूनी कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हटेगी । इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उसकी स्वयं की होगी ।
भाजपा कार्यकर्ता अनुशासन, संस्कार और राष्ट्रहित की राजनीति में विश्वास रखते हैं, किंतु अपमान और असत्य के विरुद्ध चुप रहना हमारी फितरत नहीं है। भाजपा हर मोर्चे पर इसका जवाब देना जानती है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री चेमन देशमुख के विरुद्ध की गई अत्यंत अमर्यादित, अपमानजनक एवं आपत्तिजनक पोस्ट की
भाजपा जिला बालोद के यशवंत जैन, यज्ञदत्त शर्मा, प्रीतम साहू, वीरेन्द्र साहू, पवन साहू, राकेश यादव, कृष्णकांत पंवार, अभिषेक शुक्ला, राकेश यादव(छोटू) सौरभ लुनिया, हरीश कटझरे, जितेंद्र साहू, ठाकुर राम चंद्राकर, टिनेश्वर बघेल, पवन सोनबरसा, भुनेश्वरी ठाकुर, कौशल साहू, कांति सोनेश्वरी, सुरेन्द्र देशमुख, सोमेश सोरी, निशा योगी, प्रेम साहू, चंद्रलता साहू, पूजा यादव, मनीष झा, विनोद जैन, अमित चोपड़ा, अरुण साहू, धर्मेंद्र साहू, खेमलाल देवांगन, आनंद शर्मा, टुकेश्वर पांडे, कुसुम शर्मा, उत्तरा घरेन्द्र, योगेंद्र सिन्हा, रुपेश नायक, रामेश्वर साहू, युवराज मारकंडे, प्रकाश सिन्हा, कुलदीप साहू, विश्वास गुप्ता, सुरेश साहू, विवेक वैष्णव, गुलशन साहू, मोना टुवानी, श्याम जायसवाल, समीर खान, कृष्ण कुमार ठाकुर, टी.आर. डहरे आदि ने कड़े शब्दों में भर्तत्सना की है ।
कमल पनपालिया
जिला मीडिया प्रभारी
भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद