* प्रेस विज्ञप्ति
*ग्रामीण जीवन और शिक्षा व्यवस्था के अध्ययन हेतु पहुँचे एमबीए विद्यार्थी*
नया रायपुर स्थित प्रबंधन संस्थान में अध्ययनरत एमबीए के विद्यार्थियों का एक दल, जो तेलंगाना एवं आंध्रप्रदेश के निवासी हैं, ग्रामीण रहन-सहन, सामाजिक संरचना एवं शैक्षणिक व्यवस्था के गहन अध्ययन के उद्देश्य से क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला जंजगीरा पहुँचा। विद्यालय में आगमन पर प्रधान पाठक गोपाल प्रसाद वर्मा द्वारा विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें विद्यालय की शैक्षणिक कार्यप्रणाली, शिक्षण-अधिगम गतिविधियों, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन योजना, सह-शैक्षणिक कार्यक्रमों तथा शासन की विभिन्न शिक्षा
योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शिक्षकों से संवाद कर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की स्थिति, संसाधनों की उपलब्धता, विद्यार्थियों की सहभागिता तथा शिक्षा से जुड़े व्यावहारिक अनुभवों को समझा और विद्यालय के अनुशासित वातावरण व शिक्षकों के समर्पण की सराहना की। यह शैक्षणिक भ्रमण एमबीए विद्यार्थियों के लिए ग्रामीण जीवन एवं शिक्षा व्यवस्था को निकट से जानने का एक महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक अनुभव सिद्ध हुआ। उक्त जानकारी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा द्वारा दी गई |