अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा का दल्ली राजहरा आगमन, मुस्लिम समाज ने सौंपा ज्ञापन

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा का दल्ली राजहरा आगमन, मुस्लिम समाज ने सौंपा ज्ञापन

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा का दल्ली राजहरा आगमन, मुस्लिम समाज ने सौंपा ज्ञापन
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा का दल्ली राजहरा आगमन, मुस्लिम समाज ने सौंपा ज्ञापन

दल्ली राजहरा। छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा के प्रथम नगर आगमन पर मुस्लिम समाज दल्ली राजहरा द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। बीएसपी गेस्ट हाउस में समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष से मुलाकात कर पुष्पगुच्छ भेंट किया और क्षेत्र की समस्याओं व विकास कार्यों पर चर्चा की।

जमात खाने के लिए 10 लाख की मांग
मुस्लिम समाज के अध्यक्ष (सदर) मुश्ताक अहमद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अमरजीत छाबड़ा को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें पूर्व में निर्मित मुस्लिम समाज के जमात खाने में आवश्यक सुविधाओं के विस्तार हेतु 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने की मांग की गई। इस पर आयोग के अध्यक्ष ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए जल्द ही राशि दिलाने का आश्वासन दिया।
जनहित कार्यों की हुई सराहना
चर्चा के दौरान सदर मुश्ताक अहमद ने आयोग के अध्यक्ष को बताया कि समाज द्वारा न केवल सामाजिक बल्कि जनहित के कार्य भी निरंतर किए जाते हैं। हाल ही में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की जानकारी मिलने पर अमरजीत छाबड़ा ने समाज के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि:
"प्रदेश सरकार अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। सरकार प्रतिबद्ध है कि इन योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। मुस्लिम समाज को भी जागरूक होकर इन योजनाओं से जुड़ना चाहिए ताकि सभी का सर्वांगीण विकास हो सके।"

प्रतिनिधिमंडल में ये रहे मौजूद
इस गरिमामयी मुलाकात के दौरान मुख्य रूप से जनाब साऊद आलम, कादिर भाई, नवाब बडगुजर, फरीद भाई, मोहम्मद इसराइल, ईम्मी हैदराबादी, नदीम बडगुजर, क़ासिम कुरैशी सहित समाज के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

मुश्ताक अहमद
अध्यक्ष मुस्लिम समाज दल्लीराजहरा 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3