*विद्युत विभाग की भर्राशाहीपूर्ण कार्यप्रणाली पर लगाएं लगाम - डॉ. प्रतीक उमरे*
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से दुर्ग जिले के विद्युत विभाग की भ्रष्टाचारपूर्ण एवं पक्षपातपूर्ण कार्यप्रणाली पर लगाम लगाने की मांग की है।डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि विद्युत विभाग छोटे-छोटे घरेलू उपभोक्ताओं एवं गरीब बकायेदारों के बिजली कनेक्शन बड़ी बेरहमी से काट रहा है,जबकि रसूखदार एवं प्रभावशाली व्यक्तियों के लाखों रुपये के बकाया बिलों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया कि दुर्ग जिले में वर्तमान में 119 से अधिक उपभोक्ताओं पर एक लाख रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया है।इनमें कई ऐसे प्रभावशाली लोग शामिल हैं जिनके साथ विभागीय अधिकारियों की साठगांठ होने के कारण उन्हें बार-बार बिल भुगतान के लिए अतिरिक्त मौके दिए जा रहे हैं, लेकिन वे जानबूझकर भुगतान नहीं कर रहे हैं।परिणामस्वरूप पिछले कुछ वर्षों में विद्युत विभाग पर बकाया बिलों का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है जो विभाग की वित्तीय स्थिति को कमजोर कर रहा है।उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग स्वयं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पास होने के बावजूद दुर्ग के विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही यह मनमानी एवं भ्रष्टाचारपूर्ण कार्यशैली भाजपा सरकार की छवि को धूमिल कर रही है।यह दोहरा मापदंड आम जनता में आक्रोश पैदा कर रहा है।छोटे उपभोक्ताओं को तुरंत कनेक्शन काटने की धमकी दी जाती है,जबकि बड़े बकायेदारों को संरक्षण दिया जा रहा है।इसके अलावा नए बिजली कनेक्शन प्राप्त करने में भी उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है। कभी मीटर उपलब्ध न होने का बहाना,कभी अन्य तकनीकी या प्रशासनिक अड़चनें लगाकर उपभोक्ताओं को बार-बार विभाग के चक्कर लगवाए जा रहे हैं।इससे आम नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।डॉ. प्रतीक उमरे ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि दुर्ग विद्युत विभाग के अधिकारियों की इस मनमानी पर तत्काल अंकुश लगाया जाए।बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा नए कनेक्शन एवं बिल वसूली में पारदर्शिता एवं समानता बरती जाए।शिकायतों पर त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई से ही सरकार की विश्वसनीयता बनी रहेगी।