कुर्मी समाज को दिया गया 51000 रुपए का दान ।

कुर्मी समाज को दिया गया 51000 रुपए का दान ।

कुर्मी समाज को दिया गया 51000 रुपए का दान ।
तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।

कुर्मी समाज को दिया गया 51000 रुपए का दान ।
   नेवरा निवासी अशोक कुमार वर्मा एव उनकी धर्म पत्नी दयावती के द्वारा अपने पुत्र की स्मृति में कुर्मी समाज नेवरा को 51 हजार रुपए का दान दिया गया है, उनके सुपुत्र श्री झाड़ू राम वर्मा जो कि 12 जुलाई 2009 को मदनवाड़ा राजनादगांव में नक्सल मुड़ भेड़ में शाहिद हो गए थे, उनकी स्मृति में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज तिल्दा को 51000 रुपए छात्रवास निर्माण हेतू दान प्रदान किया गया।
 कुर्मी समाज उनके इस उदार दिल एवं सहयोग पर धन्यवाद ज्ञापित किया है, इस अवसर परछत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज तिल्दा राज प्रधान ठाकुर राम वर्मा, ग्राम प्रमुख टॉप लाल कश्यप, नगर प्रमुख दुर्गेश वर्मा, जैनेन्द्र बघेल, शिव वर्मा, राज कपूर कश्यप , रमेश वर्मा, अनिल नायक सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3