*ग्राम मासूल में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई गुरु घासीदास जयंती*
*जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने की शिरकत*
*बालोद :-* गुण्डरदेही विकासखंड के ग्राम मासूल में सतनाम पंथ के प्रवर्तक और महान समाज सुधारक बाबा गुरु घासीदास की जयंती का भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर सम्मिलित हुईं। कार्यक्रम का शुभारंभ जैतखाम की पूजा-अर्चना और सफेद ध्वज फहराने के साथ हुआ। श्रीमती चंद्राकर ने बाबा गुरु घासीदास के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर क्षेत्र की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी ने समाज को मनखे-मनखे एक समान का जो संदेश दिया, वह आज भी प्रासंगिक है। उनके बताए सत्य, अहिंसा और सामाजिक समरसता के मार्ग पर चलकर ही हम एक आदर्श समाज का निर्माण कर सकते हैं। बाबा जी का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे। समारोह में पंथी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने इस उत्सव का आनंद लिया। आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सोनादेवी देशलहरे पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, युवराज मारकंडे अध्यक्ष भाजपा मंडल गुण्डरदेही, नीलकंठ टंडन अध्यक्ष तहसील सतनामी समाज गुण्डरदेही, खोरबाहरा राम कुर्रे, मानसिंह देशलहरे, सूबेदास रात्रे जिला महंत, सुहागा बाई कुर्रे, चंदूलाल कुर्रे, कुणाल कुर्रे, नरेंद्र गेन्डरे अध्यक्ष सतनामी समाज मासूल, सोहन गेन्डरे, विश्वनाथ चंद्राकर एवं पंथी पार्टी के कलाकार उपस्थित रहे।