खेलबो राजहरा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित मॉर्निंग राजहरा प्रीमियर लीग जिसका शुभारंभ 3 नवम्बर को हुआ था गौरवतलब ये है की 40 दिनों तक चलने वाला यह टूर्नामेंट रोज सुबह 7 बजे से 9 बजे तक खेला जाता था जिसमे कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया..
खेलबो राजहरा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित मॉर्निंग राजहरा प्रीमियर लीग जिसका शुभारंभ 3 नवम्बर को हुआ था गौरवतलब ये है की 40 दिनों तक चलने वाला यह टूर्नामेंट रोज सुबह 7 बजे से 9 बजे तक खेला जाता था जिसमे कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया..
1.नरसिम्हा स्ट्राइकर जिसके ऑनर दीपक जैन
2.इंडियन रेल्वे ऑनर खुशाल सिंह
3.कमल मोटर्स ऑनर विपिन जैन
4.mj वारियरस ऑनर समर्थ लखानी
5.st 11 संगीता ट्रेडर्स
6.सन्नी स्टार ऑनर सन्नी मोटवानी
खेलबो राजहरा फाउंडेशन के द्वारा कराया गया यह टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर चला. यह टूर्नामेंट शहर में हमेशा चर्चा का विषय रहा खेल प्रेमी ने यह टूर्नामेंट का लुफ्त उठाया 40 दिनों तक 19 दिसम्बर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच सन्नी स्टार व mj वारियरस के मध्य खेला गया mj वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 135 रन बनाये सन्नी स्टार ने 135 रन का पीछा करते हुए आखिरी ओवर के आखिरी बॉल पर 6 लगाकर आशीष भारतद्वाज ने यह मैच सन्नी स्टार को जीता दिया यह फ़ाइनल मैच बहुत ही रोमांचक रहा.. फाइनल मैच में मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के अध्यक्ष श्रीं तोरण लाल साहू. भाजपा जिला महामंत्री श्री शौरभ लुनिया, वार्ड पार्षद श्रीमती टी ज्योति. वार्ड क्रमांक 24 के पार्षद श्री विशाल मोटवानी थे
कमेटी के संजय शाहनी ने बताया की साल में 1 बार होने वाला ये मॉर्निंग क्रिकेट को खेल प्रेमियों के अंदर नयी ऊर्जा और 40 दिनों तक बहुत सारी खुशियाँ देकर जाता है खेलबो राजहरा के सदस्य सन्नी भाटिया, संजय शाहनी, भूपेंद्र श्रीवास, गोल्डी जैन, रविश जैन, आकाश कारडा, सूरज दास, मो. शादाब. पी एम सोहेल, अक्षय शिवहरे, सन्नी मोटवानी इस प्रकार है....