छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन को संबोधित कर "मोदी की गारंटी" को जल्द पूरा कराने भरी हुंकार : शंकर साहू
प्रेस विज्ञप्ति
""""""""""'''"""""
तृतीय चरण के हड़ताल से हिला पूरा सिस्टम
छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन को संबोधित कर "मोदी की गारंटी" को जल्द पूरा कराने भरी हुंकार : शंकर साहू
आंदोलन में प्रदेश स्तर पर लगभग 4.10 लाख कर्मचारी-अधिकारी उतरे मैदान में, दफ्तरों में लगा ताला...
अब झुकेंगे नहीं कर्मचारी, आर-पार की लड़ाई का ऐलान...
रायपुर//- छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर तृतीय चरण की तीन दिवसीय निश्चित कालीन हड़ताल पूरे प्रदेश में जोरदार तरीके से शुरू हो गई है। पूरे प्रदेश के लगभग 4.10 लाख कर्मचारी-अधिकारी कामकाज छोड़कर आंदोलन में शामिल हुए जिससे शासकीय कार्यालयों की कार्यप्रणाली पूरी तरह ठप हो गई।
प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित विशाल धरना-प्रदर्शन में कर्मचारियों का गुस्सा साफ नजर आया। मंच से वक्ताओं ने दो टूक कहा कि
"अब केवल आश्वासन नहीं, आदेश चाहिए।
अगर सरकार ने अनदेखी की, तो आंदोलन और उग्र होगा।"" नेतृत्व ने संभाली कमान, मंच पर दिखी मजबूत एकजुटता।
धरना-प्रदर्शन में कर्मचारियों की अगुवाई करते हुए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रदेश संयोजक- कमल वर्मा, प्रदेश सचिव- राजेश चटर्जी, छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू सहित कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया और आंदोलन को निर्णायक मोड़ तक ले जाने का संकल्प दिलाया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू ने आगे कहा फेडरेशन में मैं शिक्षक एलबी संवर्ग का प्रतिनिधित्व करता हूं। इसलिए हमारी कौन सी मांग इसमें जुड़ी है, इस पर बात करना जरूरी है। हमारी प्रमुख मांग "प्रथम नियुक्ति से सेवा का लाभ, वेतन विसंगति दूर करने, लंबित डी.ए. एरियर्स सहित, कैशलेश चिकित्सा, चार स्तरीय समयमान वेतनमान, 300 दिवस अर्जित अवकाश" इनमें से कोई भी मांग पूरा होता है तो स्वाभाविक तौर पर उसका लाभ हम शिक्षकों मिलेगा। जहां हमारे वास्तविक हक और अधिकार की बात है वहां हमेशा सामने आकर हमने लड़ना सीखा और सिखाया है। आज वही समय हमारे सामने है।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के इस आंदोलन में छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के इन प्रमुख पदाधिकारी की रही मौजूदगी जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू, प्रदेश संरक्षक- रेखराज साहू, अनिल रामटेके, प्रदेश सचिव- अशोक कुमार तेता, प्रदेश कोषाध्यक्ष- तेजराम कामाड़िया, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष- नरेंद्र लाल देवदास, संजय मेहर,, दीपक प्रकाश, प्रदेश संयोजक महिला प्रकोष्ठ- हीना कश्यप, प्रभारी प्रदेश महामंत्री संगठन- जितेंद्र कुमार साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष- रमेश सलामे, आनंद कुमार साहू, भुनेश्वरी सहारे, सूर्य लाल साहू, प्रेमचंद सोनवानी, प्रदेश प्रवक्ता- हेमलता बढ़ाई, धनीराम मरकाम, प्रदेश मीडिया प्रभारी- रमेश कुमार साहू, प्रदेश महासचिव- अनुपमा सोनी, भूपेंद्र कुमार साहू, रत्नाकर खूंटिया, प्रदेश महामंत्री- रामाधार नायक, व्यास नारायण सोरी, कीर्तन मंडावी, प्रदेश संगठन मंत्री- अश्विनी कुमार देशलहरे, गायत्री चनाप, सगुन कुमार मंडावी, प्रदेश संयुक्त महामंत्री- मितेंद्र कुमार बघेल, कमलकांत नेताम, संभाग प्रभारी सरगुजा- महेश कुमार यादव, संभाग प्रभारी दुर्ग- नरेंद्र कुमार साहू, संभाग प्रभारी बस्तर- आत्माराम यादव, संभाग प्रभारी रायपुर- रामकरेश जोशी, जिला अध्यक्ष बस्तर- नीरज कुमार गौर, जिला अध्यक्ष कोंडागांव- सुरेश कुमार बेर, जिला अध्यक्ष मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी- राजकुमार सरजारे, जिला अध्यक्ष बेमेतरा- अरुण कुमार सोनी, जिला अध्यक्ष मुंगेली- राजकुमार धृतलहरे, जिला अध्यक्ष रायपुर- लेखराज सोनी, जिला अध्यक्ष जशपुर- महेश कुमार यादव, जिला अध्यक्ष दुर्ग- अनिल कुमार ठाकुर आदि शिक्षक गण हुए आंदोलन में शामिल।
उपरोक्त जानकारी मीडिया में शंकर साहू (प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन) ने दिया है।