*"नीर चेतना" के विषय मे जिला प्रशासन बालोद द्वारा बैठक आहूत की गई...*
बालोद - आज दिनांक 29/12/2025 को बालोद जिला प्रशासन द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय में *"नीर चेतना"* के विषय मे बालोद कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा जी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई थी।
बैठक में नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी जी एवं नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष कमलेश सोनी जी सम्मिलित हुए।
बैठक में आगामी दिनों मे ग्रीष्मकाल को देखते हुए जल संचयन की दिशा में तांदुला नदी में जलकुंभी एक बड़ी समस्या बनी हुई है जिसके कारण नदी का पानी निस्तारी योग्य नहीं रह गया है। इन समस्याओं को लेकर स्वच्छता की दृष्टि से जन सहयोग के माध्यम से नदी की साफ-सफाई का उद्देश्य लेकर सर्व-समाज को बैठक में आमंत्रित किया गया था।
आगामी 31 दिसंबर को जिला प्रशासन और सर्व समाज के द्वारा तांदुला नदी पर स्वच्छता अभियान चलाया जाना तय किया गया है। सर्व समाज के लोगों में स्वच्छ्ता के प्रति चेतना लाना आवश्यक है जिससे आने वाले समय में अधिक से अधिक जल संवर्धन किया जा सके। नलों में टोंटी लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करना, जल के दुरुपयोग को रोकना। दिनों -दिन धरती के नीचे जलस्तर नीचे जा रहा है उसके लिए वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से बारिश के पानी को धरती के नीचे ले जाना, लोगों को वृक्षारोपण के लिए जागृत करना, हर व्यक्ति अपने परिवार के साथ एक वृक्ष जरुर लगाए और उसका संरक्षण करें जिससे हमारा पर्यावरण हमेशा हरा भरा रहेगा।
जिला प्रशासन ने सर्व समाज के लोगों से इसे त्यौहार के रूप में मनाने के लिए बैठक के माध्यम से आह्वान किया है।
इस बैठक में प्रमुख रूप से जिला पंचायत के सीईओ सुनील चंद्रवंशी जी, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक जी, अपर कलेक्टर प्राची ठाकुर जी ,जल संसाधन विभाग के इंजीनियर, महेश पाठक उपाध्यक्ष भाजपा शहर मंडल बालोद, पूर्व पार्षद दीपक देवांगन एवं सर्व समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोग उपस्थित रहे।
*"हमने बनाया है*
*हम ही संवारेंगे।"*
शेखर वर्मा
सदस्य - भारतीय जनता पार्टी बालोद