*अंतरराष्ट्रीय रोवर रेंजर जम्बूरी केम्प स्थल का जिला स्काउट गाइड आयुक्त ने लिया जायजा,,,,9 जनवरी से लगेगा स्काउट गाइड का महाकुम्भ*
*अंतरराष्ट्रीय रोवर रेंजर जम्बूरी केम्प स्थल का जिला स्काउट गाइड आयुक्त ने लिया जायजा,,,,9 जनवरी से लगेगा स्काउट गाइड का महाकुम्भ*
बालोद । भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में आगामी 9 जनवरी से रोवर रेंजर जम्बूरी केम्प का आयोजन बालोद ज़िला के ग्राम दुधली में होना है जहां वृहद तैयारी को लेकर आज जिला स्काउट गाइड के आयुक्त राकेश यादव एवं नपा उपाध्यक्ष कमलेश सोनी ने आयोजन स्थल के तैयारी का जायजा लिया वहीं स्काउट गाइड के बच्चो को सभी सुविधा सहजता से उपलब्ध हो इसकी जानकारी उपस्थित शिक्षक शिक्षिकीओ से लिये वहीं छग के अन्य जिलों से तैयारी को लेकर आये बच्चो से भी मिले इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पालक ठाकुर जिला कार्यालय मंत्री विनोद जैन कमल पम्पालिया रविप्रकाश पांडेय पार्षद गिरिजेश गुप्ता महेश पाठक भूपेंद्र अग्रवाल भी उपस्थित रहे