बेमेतरा:- किसानों की धरती पर प्रदूषण नहीं होने देंगे :- दीपेश साहूबेमेतरा के ग्राम नेवनारा मे लगने वाले फैक्ट्री के खिलाफ विधायक दीपेश साहू ने कराया कड़ा विरोध दर्ज
बेमेतरा:- किसानों की धरती पर प्रदूषण नहीं होने देंगे :- दीपेश साहू
बेमेतरा के ग्राम नेवनारा मे लगने वाले फैक्ट्री के खिलाफ विधायक दीपेश साहू ने कराया कड़ा विरोध दर्ज
मेघू राणा बेमेतरा। बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नेवनारा में प्रस्तावित मेमर्स अरहम स्पंज आयरन प्लांट की स्थापना को लेकर पर्यावरण विभाग दुर्ग द्वारा आयोजित जनसुनवाई में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने उपस्थित होकर कंपनी के खिलाफ स्पष्ट, कड़ी और लिखित आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा में किसी भी प्रकार की प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्री को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए और वे क्षेत्र के किसानों के साथ खड़े होकर इस फैक्ट्री का पुरजोर विरोध करते हैं। विधायक दीपेश साहू ने कहा कि बेमेतरा जिला पूर्णतः कृषि प्रधान जिला है, जहाँ कृषि ही जीवन, रोजगार और संस्कृति का आधार है। ऐसे क्षेत्र में स्पंज आयरन जैसे भारी प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग लगने से खेत-खलिहान प्रभावित होंगे, भूमि बंजर होगी, जल स्रोत दूषित होंगे, वातावरण खराब होगा और गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ेगा, जिससे किसानों की आजीविका पर सीधा प्रहार होगा। उन्होंने कहा, “मैं केवल एक विधायक होने के नाते नहीं, बल्कि एक कृषक परिवार से आने वाला व्यक्ति हूँ। मुझे पता है कि किसान को किस प्रकार के उद्योग की आवश्यकता है और किससे उसका नुकसान होगा। किसान को ऐसे उद्योग नहीं चाहिए जो उसकी फसल, जमीन और स्वास्थ्य को नष्ट कर दें।” उन्होंने सुझाव दिया कि यदि उद्योग लगाने हैं तो फूड प्रोसेसिंग यूनिट, कोल्ड स्टोरेज, आइस फैक्ट्री एवं कृषि आधारित उद्योग लगाए जाएँ, जिससे किसानों की आमदनी बढ़े, उत्पादन का उचित मूल्य मिले और कृषि क्षेत्र का वास्तविक विकास हो। विधायक दीपेश साहू ने पर्यावरण विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस प्रकार की कंपनी को किसी भी स्थिति में पर्यावरणीय अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अनुमति दी जाती है तो वे किसानों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेंगे। “मैं एक जनप्रतिनिधि के रूप में कंपनी मालिक के पक्ष में नहीं, बल्कि अपने किसानों और आम जनता के पक्ष में खड़ा रहूँगा,” उन्होंने कहा। अंत में विधायक दीपेश साहू ने कहा कि बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में वही उद्योग स्वीकार्य होंगे जो किसानों, ग्रामीणों और आम नागरिकों के हित में हों। प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों को यहाँ किसी भी कीमत पर स्थापित नहीं होने दिया जाएगा। बेमेतरा को स्वच्छ, सुंदर, हरित और स्वस्थ बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस दौरान सरपंच संघ अध्यक्ष रघुवीर पिंटू सिन्हा सरपंच दिलीप निषाद गजेंद्र साहू,दुर्गेश साहू सहित आसपास के सैंकड़ो की संख्या मे किसान साथी उनके साथ उपस्थित रहे l