*खुशहाल बचपन–कारितास इंडिया द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में शीतकालीन खेल शिविर का सफल आयोजन*
*खुशहाल बचपन–कारितास इंडिया द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में शीतकालीन खेल शिविर का सफल आयोजन*
एनजीओ खुशहाल बचपन,कारितास इंडिया के तत्वावधान में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में शीतकालीन खेल शिविर का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस शिविर में छड़िया, आलेसूर, भेजरीडीह एवं सिर्री ग्रामों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। खेल शिविर के अंतर्गत खो-खो, कबड्डी, चम्मच दौड़ एवं फुगड़ी जैसे विविध पारंपरिक एवं खेलात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने पूरे उत्साह, ऊर्जा और खेल भावना के साथ सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ उनके उत्साहवर्धन और आपसी सहयोग की भावना को विकसित करना रहा। विद्यालय के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे खेल आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन एवं टीम भावना का विकास होता है। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए तथा सभी बच्चों के लिए भोजन की समुचित व्यवस्था भी की गई, जिससे बच्चों में
विशेष उत्साह देखने को मिला। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में खुशहाल बचपन टीम, कारितास इंडिया से जिला समन्वयक रुकसाना खान, समुदाय समन्वयक सरिता मधुकर एवं कुसुमलता, तथा अकादमिक मेंटर सुभाषिनी, लिलेश्वरी, उत्तम, भुनेश्वरी, चंद्रिका, दमानी, गीतांजलि एवं ईशा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। साथ ही कम्युनिटी एक्शन ग्रुप से मीना धीवर, ललिता टंडन, सावित्री यादव, भुनेश्वर सोनवानी एवं दिव्या वर्मा का भी सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला आलेसूर के प्रधान पाठक युधिष्ठिर बुड़ेक एवं शिक्षक नरेंद्र कुमार साहू, तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के शिक्षक तारकेश्वर कुमार धीवर और रोजगार सहायक शाखाराम कोसले का सक्रिय योगदान रहा, जिनके सहयोग से कार्यक्रम सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।