सोनकर समाज का प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन आदर्श विवाह एवं वृद्ध जन सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम ,,,नेवारीकला बालोद में किया गया।
सोनकर समाज का प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन आदर्श विवाह एवं वृद्ध जन सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम ,,,नेवारीकला बालोद में किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि माननीय गजेंद्र यादव जी स्कूल शिक्षा मंत्री ,अति विशिष्टअतिथि माननीय भोजराज नाग जी सांसद लोकसभा क्षेत्र कांकेर ,माननीय संगीता सिंह। जी विधायक संज। री बालोद अध्यक्षता कर रहे थे श्री शारदा प्रसाद सोनकर जी प्रदेश अध्यक्ष सोनकर समाज विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय यज्ञ शर्मा जी लघु वन उपज उपाध्यक्ष माननीय यशवंत जैन जी प्रदेश महामंत्री भाजपा माननीय रामू रोहरा जी नगर निगम धमतरी माननीय रमेश यदु जी अध्यक्ष सर्वेसमाज छत्तीसगढ़िया माननीय श्री चे मन देशमुख जी अध्यक्ष जिला भाजपा बालोद माननीय चंद्रेश हीरवानी जी जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बालोद मानवीया श्रीमती दिलेश्वरी सोनकर जी सरपंच नेवरी कला बालोद माननीय श्री हेमराज सोनकर जी अध्यक्ष नेवारी राज सोनकर समाज आदि उपस्थित रहे सुबह 10:00 से सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक मंजूरी रायपुर की प्रसूति आकर्षक का केंद्र रहा कार्यक्रम की शुरूआत राम जानकी की आरती के।पश्चात किया गया । योग्य युवक युवती ने बारी बारी से अपना परिचय दिया तत्पश्चात आदर्श विवाह का हुआ नव दंपति जीवन में प्रवेश करने वाले युवक यूवतियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड और प्रोत्साहन राशि देकर प्रोत्साहित किया गया प्रत्येक राज से 3/3 वृद्धजन का नाम चयन कर जो समाज सेवा करने वाले 60 वर्ष से अधिक उम्र के हो चुके जिन्होंने समाज में निरंतर अपना समय देकर योगदान दिए हैं ऐसी वृद्धजनों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिसमें समस्त राज्य अध्यक्ष केंद्रीय पदाधिकारी सो नकर समाज के लोग एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में आए अनेक नेताओं ने अपना उद्बोधन भी दिया।