*आम आदमी ने किया आप के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन **
खरोरा
आम आदमी पार्टी छ.ग. के स्टेट ऑफिस का उद्घाटन राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं राज्यसभा सांसद व छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ.संदीप पाठक एवं सहप्रभारी दिल्ली के विधायक मुकेश अहलावत की गरिमामयी उपस्थिति में नेवरा के वार्ड 11 के निवासी भरतसिंह चौहान ने किया।उक्त जानकारी देते हुए पार्टी के मुख्य कार्यकर्त्ता कमल महान ने बताया कि डॉ. पाठक ने बुजुर्ग साथी से शुभारम्भ कराने कहा जिससे यह अवसर चौहान को प्राप्त हुआ।
उद्घाटन पश्चात् अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के बाद उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम जयसवाल ने नये कार्यालय की बधाई दी। प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने भी सभी साथियों को शुभकामनायें देते हुए संगठन विस्तार के लिए कमर कसने की बात कही।
इस अवसर पर प्रदेश के सहप्रभारी मुकेश अहलावत ने संगठन निर्माण की मजबूती पर जोर दिया वहीं प्रदेश प्रभारी डॉ.संदीप पाठक ने संगठन बनाने की प्रक्रिया विस्तार से समझायी। डॉ.पाठक ने कहा वर्तमान की भाजपा सरकार से कोई छत्तीसगढ़िया खुश नहीं है और कांग्रेस कोई चाहता नहीं है, आम आदमी पार्टी के पास दोनों का विकल्प बनने का सुनहरा मौका है। कार्यक्रम में प्रदेश के महासचिव वददू आलम, उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, मिथिलेश साहू, अन्यतम शुक्ला, अनुषा जोसफ़, जगन्नाथ महिलांग, भुनेश्वर डहरिया, दिलीप फेकर, श्रवण यादव, भूपेंद्र चंद्राकर,जसपाल जांगड़े, संतोष कुशवाहा, एम एम हैदरी सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित शामिल हुए। मंच संचालन प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला एवं आभार प्रदर्शन प्रदेश उपाध्यक्ष भानुप्रकाश चंद्रा ने किया।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर